रायपुर

डॉ.नेरल को 22 हजार सदस्यों में सर्वश्रेष्ठ लायन का सम्मान
28-May-2022 7:16 PM
डॉ.नेरल को 22 हजार सदस्यों में सर्वश्रेष्ठ लायन का सम्मान

रायपुर, 28 मई। लायन्स क्लब रायपुर के अध्यक्ष लायन डॉ . अरविंद नेरल को अभी हाल ही में सम्पन्न हुए मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3233 के वार्षिक अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ लायन के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा गया।

इस मल्टीपल में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान के 580 लायन्स क्लबों के लगभग 22हजार लायन सदस्यों में बेस्ट लायन होना बहुत महत्वपूर्ण और गौरवशाली सम्मान है । पी.आई.डी.एवं लायन्स क्लब इंटरनेशनल के तृतीय उपाध्यक्ष ( मनोनित ) कोलकाता के लायन ए.पी. सिंह ने मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमेन लायन जयप्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में लायन डॉ . अरविंद नेरल को यह सम्मान प्रदान किया । वे छत्तीसगढ़ राज्य एवं डी. 3233 सी के पहले लायन हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। इसके पूर्व कटनी में संपन्न हुआ था। डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेस में डि. गवर्नर लायन मीता अग्रवाल ने डॉ. नेरल के अध्यक्षीय कार्यकाल प्रशंसा करते हुए उन्हें  एंबेसडर ऑफ लायनिज्म  की उपाधि से अलंकृत किया गया। 33 वर्षीय लायनवादी सफर के दौरान डॉ. नेरल लायन्स क्लब रायपुर के दो बार सचिव और अध्यक्ष रह चुके है।  हर बार उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलता रहा है । अपनी नेतृत्व कुशलता और नवीनतम सेवा गतिविधियों के सुचारू संचालन में महारत हासिल कर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है।

 8 बार डिस्ट्रिक्ट के सर्वश्रेष्ठ लायन का अकल्पनीय रिकॉर्ड बनाया है । लायन रत्न और लायन शिरोमणि जैसे उपाधियों से अलंकृत डॉ . नेरल कुशल वक्ता और सफल मंच संचालक रूप में ख्यातिलब्ध है । लायन डॉ . अरविंद नेरल पिछले 22 वर्षों से लगातार संस्थापक चेयरमेन के रूप में श्याम नगर स्थित आश्रय लायंस वृद्धाश्रम का संचालन कर रहे है , जहां 35 40 बुजुर्गों के रहन- सहन की संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है ।

मानसिक दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत मध्यभारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था आकांक्षा - लायन्स इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट के विगत 27 वर्षों से मानव सचिव के रूप में

डॉ . नेरल मानसिक दिव्यांग बच्चों के शिक्षण एवं इससे संबंधित अनेक पाठ्यक्रमों के संचालन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं । उन्होंने स्वयं 117 बार रक्तदान किया है।  रक्तदान जागरूकता के लिए अनेक सेमिनार,व्याख्यान और पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशन किए है । इस सत्र में 2 क्लबों के साथ ही अब तक 4 नये लायन्स क्लबों का सृजन किया है और कुल 135 सदस्यों को लायनवाद की धारा में शामिल किया है । युवाओं के लिए अनेक नई - नई शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियाँ सृजित और संचालित की है । इन्हीं सब अतुलनीय,अनुकरणीय गतिविधियों के कारण डॉ . नेरल को 4 बार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है। जोन और रीजन चेयरमेनशिप के अपने कार्यकाल में भी उन्होंने सर्वश्रेष्ठता अर्जित की थी । उन्होंने अपने नेतृत्व में अनेक सभाये , सेमिनार व अधिवेशनों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है और अनेक पत्रिकाओं व स्मारिकाओं का सम्पादन किया है । एक सम्पूर्ण एवं परिपक्व लायन के रूप में डॉ . नेरल की अलग पहचान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news