रायपुर

ठाकरे विवि के दीक्षांत समारोह पर एनएसयुआई को आपत्ति, कारण सीएम को आमंत्रण नहीं
28-May-2022 7:21 PM
 ठाकरे विवि के दीक्षांत समारोह पर एनएसयुआई को आपत्ति, कारण सीएम को आमंत्रण नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। परसों होने वाला कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह विवादों में पड़ता नजर आ रहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के छात्र संगठन एन एस यू आइ ने आयोजन का विरोध करते हुए आगे बढ़ाने की मांग की है। संगठन इस समारोह में सीएम बघेल को न बुलाए जाने से आक्रोशित हैं।विश्वविद्यालय के द्वारा जो आमंत्रण छपवाए गए हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम  शामिल नहीं है।अब एनएसयूआई ने कार्यक्रम के बहिष्कार की चेतावनी दी है। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से कहा है कि यदि वे निर्धारित तिथि तक सीएम का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं जोड़ते और उनकी अनुपस्थिति में दीक्षांत करते हैं तो इसका विरोध किया जाएगा।दीक्षांत का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही विवाद की स्थिति बनी हुई है।छात्रों को केवल ऑफलाइन आवेदन की ही सुविधा दी गई थी। ऑनलाइन का विकल्प नहीं दिए जाने पर छात्रों ने विरोध किया था।बड़ी संख्या में छात्र दूसरे राज्यों में, नौकरी कर रहे हैं।ऑफलाइन आवेदन को लेकर उन्होंने असमर्थता जताई थी विवि प्रबंधन द्वारा इसके बाद भी छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई थी। इसके चलते इस बार विवि को आवेदन भी कम प्राप्त हुए हैं।तीन सत्र के सिर्फ 594 छात्रों ने ही दीक्षांत में शामिल होने आवेदन किया है।इस बार सिर्फ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को ही मंच पर बुलाए जाने की तैयारी है। इसका भी विरोध हो रहा है। एनएसयूआई का आरोप है कि जानबूझकर इस तरह की परिस्थितियां पैदा की गई हैं। इस संबंध में कुलपति बलदेव भाई शर्मा और कुलसचिव आनंद शंकर बहादूर से उनके टेलीफोन नंबर 98684-93646, 8103372201 पर शाम 4 बजे तक संपर्क किया गया किन्तु दोनों का ही नंबर नो रिप्लाई मोड में था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news