रायपुर

छात्र भीतर परीक्षा दे रहे थे बाहर उठाईगिरी गाडिय़ों की डिक्की तोडक़र मोबाइल-पर्स ले भागे
28-May-2022 7:21 PM
छात्र भीतर परीक्षा दे रहे थे बाहर उठाईगिरी गाडिय़ों की डिक्की तोडक़र मोबाइल-पर्स ले भागे

केन्द्रीय विद्यालय के दर्जनभर छात्र शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय के बाहर उठाईगिरों ने शनिवार को बारी-बारी से दोपहिया की डिक्की के ताले तोड़े। डिक्की में रखे छात्रों के मोबाइल फोन और पर्स चुराकर यहां सनसनी फैलाई। परीक्षा देने के बाद परिजन और छात्रों की भीड़ थाने पहुंची। शिकायत लेने के बाद पुलिस टीम ने उठाईगिरों के बारे में पतासाजी शुरू की। जानकारी के मुताबिक शनिवार को केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई की परीक्षा दिलाने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंची थी। परीक्षा केंद्र में जाने के पहले सभी ने अपनी दोपहिया को कैंपस के बाहर में खड़ी कर दी।  दोपहर बाद जब वे परीक्षा देकर बाहर आए और पार्किंग तक पहुंचे तो डिक्की खुला हुआ मिला। कई दोपहिया में डिक्की का लॉक टूटा पाया। अंदर तलाशी लेने पर मोबाइल फोन और पर्स गायब मिला। दर्जनभर दोपहिया की डिक्की के ताले तोड़े जाने के खुलासे के बाद कैंपस में हडक़ंप मच गया। छात्रों ने पहले अपने परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी, इसके बाद थाना आकर उठाईगिरी करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। टीआई सोनल ग्वाला के मुताबिक अभी छह से सात गाडिय़ों में उठाईगिरी होने की शिकायत पहुंची है जिस पर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सुबह 12वीं की परीक्षा देने आए छात्रों ने उठाईगिरी होने के बाद आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा केंद्र के बाहर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे। उनकी दोपहिया को कैंपस के अंदर ले जाने से भी मना कर दिया। बाहर उठाईगिरों ने मौके का फायदा उठाकर डिक्की के लॉक तोड़े और पर्स-मोबाइल चुरा लिया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात उठाईगिरों की तलाश करने की बात कही है।

विद्यालय के बाहर कहीं नहीं कैमरा

दोपहिया वाहन में उठाई गिरी की वारदात करने वालों की तलाश में क्राइम ब्रांच की एक टीम केंद्रीय विद्यालय पहुंची। गेट के बाहर संदिग्धों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला। किसी भी एक जगह में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से जांच टीम को वापस लौटना पड़ा। रेलवे कॉलोनी में कहीं भी कैमरा नहीं लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news