रायपुर

केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद किसान हताश और परेशान
29-May-2022 8:10 PM
केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद किसान हताश और परेशान

किसानों को खेती किसानी के वक्त मोदी निर्मित आपदा से भी लड़ना पड़ रहा-मरकाम

रायपुर, 29 मई। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को मांग के अनुसार मोदी सरकार के द्वारा खाद की आपूर्ति नही करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया है।  प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद देश के किसानों को मोदी निर्मित आपदा से जूझना पड़ रहा है।किसानों को रवि फसल हो या खरीफ फसल  खेती किसानी के समय उर्वरक कीटनाशक उन्नतशील बीज के संकट से गुजरना पड़ रहा है।

मोदी सरकार की नीतियां भी किसान विरोधी ही है।मोदी सरकार किसानों से किये वादा को आठ साल में पूरा नही कर पाई।और उल्टा पुरवर्ती सरकार के समय से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कटोती कर दी। खरीफ सीजन 2022 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 13.70 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की मांग की गई जिसे स्वीकृत होने के बाद भी सप्लाई नही की जा रही है।अब तक आपूर्ति 2.5 लाख मीट्रिक से भी कम है। आने वाले 10-15 दिनों में खरीफ की बुवाई और थरहा देने का कार्य आरंभ हो जाएगा। जिसके लिए सभी किसानों को उर्वरक की आवश्यकता होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में किसानों के हितैषी बनने वाले भाजपा के नेता और सांसद मोदी सरकार के सामने छत्तीसगढ़ के किसानों के हित की बात कभी नहीं रखें छत्तीसगढ़ में किसानों के नाम से राजनीति तो करते हैं पर जब किसानों के विषय मे मोदी सरकार के सामने बात रखने की बारी आती है तब वो मौन रहते है। वर्ष 2022-23 के बजट में भी खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी में केंद्र की मोदी सरकार ने 35 हजार करोड़ की कटौती की थी। खाद्य सब्सिडी और मनरेगा जैसे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बजट में प्रत्येक वर्ष लगभग 25 से 35 प्रतिशत की कटौती की जा रही है लेकिन भाजपा नेता मोदी सरकार के द्वारा लगातार किए जाने वाले उक्त कटौती का आधार पूछने का साहस नहीं जुटा पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news