रायपुर

आनन्द समाज वाचनालय सोमवार से दिनभर खुला रहेगा
29-May-2022 8:55 PM
आनन्द समाज वाचनालय सोमवार से दिनभर खुला रहेगा

रायपुर, 29 मई। देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े आनन्द समाज वाचनालय को अब युवाओं से भी जोड़ा जाएगा। सोमवार से इसकी टाइमिंग बदलकर इसे सुबह 6 बजे से खोलकर रात 8 बजे तक खुला रखा जाएगा। सेंट्रल लाइब्रेरी की तरह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी किताबें रखने की योजना बनाई गई है।   सेंट्रल लाइब्रेरी की तर्ज पर अब ब्राह्मण पारा स्थित आनन्द समाज लाइब्रेरी को आधुनिक करने की तैयारी की जा रही है। महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर आज अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने आज इस लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उनके साथ कुछ युवा भी पहुंचे थे। यहां सवा सौ साल से भी पुरानी किताबें मौजूद हैं।  यह लाइब्रेरी सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे और अपरान्ह 4 बजे से शाम 6 बजे तक खुलती है। 

सोमवर से इसकी टाइमिंग बदल जाएगी। श्री चंद्रवंशी ने निर्देश दिए कि इसे सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खोली जाए। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों का रोस्टर बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी की तरह इस लाइब्रेरी में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें यहां भी रखने के लिए खाका तैयार करने के लिए खास। लाइब्रेरी के ऊपर हॉल तथा इस भवन के आजू बाजू की खाली पड़ी जगह का जायजा लेकर वहां छोटे मोटे आयोजनों की भी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news