रायपुर

गोबरा नवापारा इलाके में बसना के किसान से नगदी और मोबाइल की लूट, 4 गिरफ्तार
29-May-2022 10:14 PM
गोबरा नवापारा इलाके में बसना के किसान से नगदी और मोबाइल की लूट, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा, 29  मई।
थाना गोबरा नवापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुर्रा में बसना के किसान से मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार किसान नवीन साहू ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम आमापाली थाना बसना जिला महासमुंद में रहता है तथा खेती किसानी का काम करता है। प्रार्थी का हारवेस्टर है, हारवेस्टर का काम धान कटाई हेतु जिला धमतरी के ग्राम बेलौदी में चल रहा हैं। प्रार्थी 28 मई को धान कटाई का पैसा लाने ग्राम बेलौदी जिला धमतरी गया था। धान कटाई का पैसा लेकर अपने  मोटर सायकल से आ रहा था कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम कुर्रा के जैतखंभ मंदिर के पास प्रार्थी के पीछे से 2 व्यक्ति एक मोटर सायकल में आये तथा प्रार्थी के  गाल में हाथ से मारे, जिससे उसका मोटर सायकल लडख़ड़ा गया तथा दोनों व्यक्ति प्रार्थी के मोटर सायकल का चाबी निकाले और अपने काला रंग के मोटर सायकल में प्रार्थी को बैठाकर रोड के किनारे पानी टंकी के पास ले गये और हाथ मुक्का से मारपीट कर फोन कर अपने अन्य 2 साथियों को बुलाकर मारपीट करते हुए प्रार्थी के पास रखें नगदी रकम 90,000/- रूपये तथा 1 मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा  अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोबरानवापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

प्रार्थी से आरोपियों के हुलियों एवं उनके द्वारा उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किये वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किये दोपहिया वाहन स्वामी की पहचान ग्राम कुर्रा गोबरानवापारा निवासी घनश्याम साहू के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घनश्याम साहू की पतासाजी कर पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर घनश्याम साहू द्वारा अपने साथी हीरू राम नागरची, पुण्यवीर साहू एवं खिलेश्वर घृतलहरे के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों घनश्याम साहू (20) ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर, हीरू राम नागरची (18) महामाया पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर, पुण्यवीर साहू (18) गौठान पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर, खिलेश्वर धृतलहरे (210 सतनामी पारा ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 85,500/- रूपये, 1 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news