रायपुर

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का विरोध करेगी एनएसयूआई
29-May-2022 10:44 PM
पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का विरोध करेगी एनएसयूआई

विवि यूजीसी के गाइडलाइंस से चलेगी न कि संघीय मानसिकता से नहीं- नीरज पांडेय

रायपुर, 29 मई। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 29 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह एनएसयूआई ने विरोध किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश एनएसयूआई ने इसका विरोध किया है, दरअसल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया एवं आमंत्रण पत्र में उनका नाम भी नहीं डाला गया इसको लेकर लगातार एनएसयूआई विरोध दर्ज कराती रही है अब इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है।

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि प्रदेश का एकमात्र पत्रकारिता का विश्वविद्यालय उसमें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को आमंत्रित नहीं किया गया बिना मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिए दीक्षांत समारोह की परंपरा अब तक छत्तीसगढ़ में नहीं रही। जबसे नए कुलपति बलदेव भाई शर्मा की नियुक्ति हुई है तब से ही देखा जा रहा है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संघ का प्रभाव काफी बढ़ गया है और संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बुलाया गया इसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news