रायपुर

रायपुर का मास्टर प्लान-31 तैयार इस पर नए सुझाव लेने कल सर्किट हाउस में कार्यशाला
30-May-2022 5:28 PM
रायपुर का मास्टर प्लान-31 तैयार  इस पर नए सुझाव लेने कल  सर्किट हाउस में कार्यशाला

रायपुर, 29 मई।  नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा रायपुर विकास योजना 2031 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। राजधानी रायपुर शहर की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तथा राजधानी के स्वरूप को विकसित किये जाने के लिए विकास योजना तैयार की जा रही है।

इस विकास योजना में जन-भागीदारी की आवश्यक्ता बेहद जरूरी है. और इसी को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं शहर के विभिन्न संगठनों से सुझाव भी मांगा गया है. इस संबंध एक महत्वपूर्ण कार्यशाला कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (आवास एवं पर्यावरण, वन,परिवहन तथा विधि एवं विधायी कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन) की अध्यक्षता में 31 मई को न्यू सर्किट हाउस, कन्वेन्शन हॉल में दोपहर 1.00 बजे से आयोजित की गई है।

शहर के भावी विकास को ध्यान में रखते हुये विभिन्न संगठनों से प्रारूप विकास योजना के संबंध में चर्चा एवं रायपुर शहर के नियोजित विकास हेतु सुझाव आमंत्रित किये गये है।
नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा रायपुर विकास योजना पुनर्विलोकित ) 2031 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है । रायपुर शहर की बढ़ती हुई आबादी एवं राजधानी के स्वरूप को विकसित किये जाने हेतु तैयार की जाने वाली विकास योजना में जन भागीदारी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये माननीय जनप्रतिनिधियों एवं शहर के विभिन्न संगठनो से सुझाव आमंत्रित किया है।  सत्यनारायण शर्मा , विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा ,बृजमोहन अग्रवाल, अनिता योगेन्द्र शर्मा , धनेन्द्र साहू, एजाज ढेबर, नंदलाल देवांगन, सुभाष धुप्प ड़ , डोमेश्वरी वर्मा, आरपी मंडल एवं विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि शामिल हंोंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news