रायपुर

एकम फाउंडेशन के नर्सों का हो समायोजन
30-May-2022 5:29 PM
एकम फाउंडेशन के नर्सों का हो समायोजन

राज्य स्वास्थ्य नर्सिंग यूनियन का धरना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई।
छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य नर्सिंग यूनियन ने स्वास्थ्य विभाग में एकम फाउंडेशन के नर्सिंग स्टाफ का समायोजन करने की मांग को लेकर सोमवार को बूढ़ापारा में धरना दिया। अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, सचिव भूपेन्द्र नाग ने कहा कि एकम फाउन्डेशन नर्सिंग स्टॉफ जो 8 वर्षों से शासकीय जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , उप - स्वास्थ्य केन्द्र संबंधित शासकीय अस्पतालों में निरंतर एनबी एसयूएस एनसीयू एवं कोविड के लिए निरंतर सेवा दे रहे थे।  एकम फाउन्डेशन के द्वारा 31 मई 22 को बर्खास्त का आदेश जारी कर दिया गया। जिसके विरोध मे एकम फाउन्डेशन में कार्यरत स्टॉफ के द्वारा आवाज उठायी । छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग यूनियन ने  समायोजित एवं मर्ज करने की मांग की है। जिसका एकम फउन्डेशन के प्रबंधन के द्वारा इसका कोई भी निराकरण नहीं किया गया। और संस्था द्वारा नयी भर्ती का आदेश दिया गया। सरगुजा जिले में एससी वर्ग का पद रहते हुए भी फाईनल लिस्ट में नील किया गया था। जो कि रजिस्ट्रेशन क्रमांक -15023 अभ्यार्थी कोविड एवं निजी अनुभव , पात्र - अपात्र लिस्ट में पात्र है । फाईनल लिस्ट में वर्ग को वंचित किया गया है।  एकम फाउन्डेशन में कार्यरत 2020 बैच जिनका पोस्टिंग कोविड एसएनसीयू , एनबीएसयू के लिए हुआ जो अभ्यार्थी कोविड अनुभव संलग्न किये जिसे लाभ मिला एवं एक ही अस्पताल के दूसरे अभ्यार्थी का कोविड का 10 अंक का लाभ नहीं दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news