रायपुर

मरकाम ने कहा-पार्टी के लिए अब त्याग करने की जरूरत
30-May-2022 5:31 PM
मरकाम ने कहा-पार्टी के लिए अब त्याग करने की जरूरत

अब कहां गया भूपेश बघेल का छत्तीसगढिय़ावाद - विष्णुदेव

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों पर रार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  30 मई।
रायपुर राज्यसभा के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एक तरह से चुप्पी साध ली है। इसके उलट भाजपा नेता कांग्रेस पर हमले पर हमले किए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को नामांकन के समय ही कोई बयान देंगे। संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गए हैं। मरकाम ने हाई कमान के फैसले पर कहा कि पार्टी ने कांग्रेसजनों को बहुत कुछ दिया है। इसलिए अब पार्टी के लिए त्याग करने की जरूरत है। भाजपा अध्यक्ष विष्णु साय ने सीएम बघेल से प्रश्न किया कि अब कहा हैं उनका छत्तीसगढिय़ा वाद। 

मोहन मरकाम ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस पार्टी के निर्णय को स्वीकार करते हैं, क्योंकि हमारे नेता जानते हैं कि कांग्रेस को केंद्र में कैसे मजबूत करें, इसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने सोच-समझकर ही नामों पर मुहर लगाई है। आने वाले दिनों में केंद्र में कांग्रेस कैसे सक्रिय हो उसके तहत जिम्मेदारी दी गई है। 

मोहन मरकाम ने साथ ही भाजपा नेताओं से सवाल किया कि क्या छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास कोई नेता नहीं बचे हैं. 15 साल में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी, भाजपा के पास सांसद बनाने लायक भी विधायक नहीं बचे हैं, भाजपा के खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग है, वह केवल बयानबाजी करते हैं।

 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव राय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है कि वे यह बताएं कि अब उनका तथाकथित छत्तीसगढिय़ावाद  कहां छुप गया है, कहां खो गया है और कांग्रेस आलाकमान के आगे नतमस्तक होते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के हितों से समझौता क्यों किया है?

 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा की रट लगाए रहते हैं। कभी भौरा चलाते हैं कभी पिट्टू खेलते हैं कभी कुछ और स्वांग करते हैं लेकिन जब छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात आती है तो भूपेश बघेल का स्वाभिमान 10 जनपद में गिरवी रख जाता है। यह कौन सा छत्तीसगढिय़ावाद है। 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश से एक भी राज्यसभा के लिये उम्मीदवार नहीं मिला है। कांग्रेसियों को कांग्रेस ने ही छला है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूछा कि क्या आपके पास छत्तीसगढ़ में कोई योग्य नेता नहीं है। जिसे राज्यसभा भेजा जाए। वीडियो संदेश में रमन सिंह ने भूपेश बघेल के लिए छत्तीसगढिय़ा मान सम्मान की सिर्फ बातें हैं, लेकिन जब नेतृत्व देने की बात आती है, तो इधर उधर के राज्यों से नेताओं को सामने लाया जाता है। अब ऐसा लगने लगा है कि छत्तीसगढिय़ा गोबर बिनही अउ परदेशिया राज्यसभा जाहि राज्य के कांग्रेसीमन बोरे बासी खाही। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ट्वीट  किया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मित्रों आप सब सांकड़ लोग गेढ़ी चढ़ो, पिट्ठूल खेलो, रैचुली झूलो, पुन्नी नहाओ, बासी खाओ, गोबर बिनो और चमचागिरी करते हुए फोटो खिचाओ। राजनीति आप लोगों के बस की बात नहीं। 

जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा-कांग्रेस आलाकमान ने छग के योग्य कांग्रेसी नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया है और छग का अपमान किया है।  अपनी कुर्सी बचाने के लिये दाऊ भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को दिल्ली में बेच दिया। 

मैं कांग्रेस के सभी विधायकों से विनती करता हूँ कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और मान की खातिर,10 जून को, थोपे गए दोनों बाहरी प्रत्याशियों के लिए वोट न करें। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news