रायपुर

डाक-तार सोसायटी की आमसभा में जमकर हंगामा, अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
30-May-2022 6:27 PM
 डाक-तार सोसायटी की आमसभा में जमकर हंगामा, अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

ठाकुर नए अध्यक्ष, जुलाई में बंटेगा लाभांश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  30 मई। सेंट्रल पीएंडटी वर्कस कोऑपरेटिव सोसायटी की सलाना आम सभा में जमकर हंगामा हुआ। रविवार को अभिनंदन पैलेस में हुई आमसभा में अध्यक्ष एचएन वर्मा पर सदस्यों ने कई आरोप लगाए। नतीजतन 5 वर्ष के लिए निर्वाचित अध्यक्ष शर्मा को दूसरे ही वर्ष में पद छोडऩा पड़ा।

2470 सदस्यों वाली सोसायटी में छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कार्यरत डाक कर्मी भी सदस्य है। इसमें डाक विभाग के अलावा तार एवं टेलिफोन विभाग के कर्मचारी भी सदस्य है। कल की आमसभा में 3 सौ अधिक सदस्यों ने भाग लिया। सोसायटी की कुल पूंजी 89 करोड़ 69 लाख 19 हजार से अधिक की है। अध्यक्ष शर्मा द्वारा आमसभा में प्रस्तुत वर्ष 20-21 के आय व्यय के मुताबिक लाभांश 25 करोड़ का है। जबकि संस्पेंस खाते में 97 लाख रुपये दर्शाए गए हैं।

आमसभा में सदस्यों ने आयोजन स्थल को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जब सोसायटी का स्वयं का तिमंजिला भवन है, तो फिर अभिनंदन पैलेस के किराए पर 50 से 60 हजार रुपये क्यों खर्च किए गए। तब खुलासा हुआ कि सोसायटी के भवन को संचालक मंडल और अध्यक्ष द्वारा एक स्कूल (सैनिक स्कूल) बताया गया है। को किराए पर क्यों दिया गया है। इस स्कूल से 50 हजार रुपये किराया मिलना बताया गया है। इस पर सदस्यों का कहना था कि पूर्व में एक संस्था ने 90 हजार रुपये किराए पर लेने का ऑफर दिया था। उसे न देकर 40 हजार कम में क्यों दिया गया। इस तरह से कई अन्य प्रस्तावों पर सदस्यों ने जमकर घेरेबंदी की। इनमें लाभांश वितरण भी था। अध्यक्ष शर्मा ने जुलाई में लाभांश वितरण की बात कही। सूत्रों के अनुसार अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद अध्यक्ष शर्मा ने इस्तीफा दिया। इसके बाद आमसभा में मिथलेश ठाकुर को अध्यक्ष चुना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news