रायपुर

छह दिनी व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर 31 से
30-May-2022 6:36 PM
 छह दिनी व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर 31 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 अंबागढ़ चौकी, 30 मई। छह दिवसीय जिला स्तरीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर नगर में 31 मई से 5 जून तक आयोजित है। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित शिविर नि:शुल्क है। इस शिविर में जिले के 500 से अधिक युवा शामिल होंगे। शिविर में 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवा तथा इस आयु के विवाहित व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।  शिविर में गायत्री परिवार द्वारा युवक-युवतियों के लिए अलग आवास तथा भोजन व नाश्ते की नि:शुल्क व्यवस्था रखी गई है।

नगर में पहली बार गायत्री परिवार द्वारा छह दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख बीएल देवांगन, बचनेश त्रिपाठी व मनोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि आवासीय शिविर में युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के प्रशिक्षकों द्वारा छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।  आयोजकों ने बतायाक पहले दिन जीवन लक्ष्य व सफल जीवन के सूत्र, व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र, दूसरे दिन योग प्राणायाम ध्यान, तनाव प्रबंधन, स्वस्थ जीवन के सूत्र, औषधीय ज्ञान, जैविक कृषि, तीसरे दिन व्यस्न से मुक्ति के उपाय, ब्रम्हचर्य, साधना, युवाओ को वर्तमान चुनौती, चौथे दिन युग निर्माण योजना, पर्यावरण संरक्षण, नारी जागरण, रमदान, पांचवे दिन गायत्री का महाविज्ञान, बाल संस्कार, शिक्षा आंदोलन का व्यवाहारिक प्रशिक्षण, युवा संगठन निर्माण, राष्ट्रहित में युवाओं का आह्वान एवं अंतिम दिवस यज्ञ व संस्कार तथा पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम संपन्न होगा। शिविर प्रतिदन सुबह 4 से रात्रि 9 बजे तक जारी रहेगी।

आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्वस्थ युवा-सबल राष्ट्र, स्वावलंबी युवा संपन्न- राष्ट्र, शालिन युवा-श्रेष्ठ राष्ट्र, सेवाभावी युवा- सुखी राष्ट्र को ध्यान में रखकर किया गया है।

शिविर प्रशिक्षण में शामिल होने वाले युवकों के लिए आवास की व्यवस्था नगर के विभिन्न धर्मशालाओं व सामुदायिक भवनों में किया गया है। जबकि लड़कियों की आवास व्यवस्था गायत्री मंदिर व गायत्री स्कूल में किया गया है।  गायत्री परिवार ने नगर व क्षेत्रवासियों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।  शिविर को लेकर स्थानीय नागरिको में खासा उत्साह है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news