रायपुर

राजनांदगांव बालोद में बारिश, 13जिलों के लिए मौसम अलर्ट, तीन संभागों में गरज चमक के साथ होगी बारिश
30-May-2022 6:57 PM
राजनांदगांव  बालोद में बारिश, 13जिलों के लिए मौसम अलर्ट, तीन संभागों में गरज चमक के साथ होगी बारिश

रायपुर। 13 जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी। मौसम विभाग से जारी  त्वरित पूर्वानुमान के अनुसार गरज चमक के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं ।कोरबा, जशपुर, रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, बालौद, धमतरी गरियाबंद रायपुर के लिए जारी हुआ अलर्ट। इसके बाद 

 राजनांदगांव में करीब डेढ़ घंटे जमकर बारिश हुई।बालोद में  दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हुई। तेज हवा और बारिश के कारण दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेड़ बिजली तार पर गिरा है। इसके कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गया। वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में ब्लैक आउट की भी जानकारी मिल रही है।
उधर एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

 कल  31 मई को प्रदेश में उत्तर पश्चिम हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है। 

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

 प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news