रायपुर

राखी हत्या कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
31-May-2022 5:06 PM
राखी हत्या कांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  31 मई।
थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम निमोरा स्थित जोराखार में हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा कर दिया है।प्रकरण में आरोपी तिरथ साहू गिरफ्तार किया गया है।

 प्रार्थी खुमान धु्रव ने  11 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि ग्राम निमोरा स्थित जोराखार अभनपुर रायपुर एक्सप्रेस वे सडक के किनारे खेत में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। जिस पर थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है तथा मृतक के चेहरे, मस्तक, पेट एवं गला में चोट का निशान है। आसपास पूछताछ करने पर मृतक की पहचान ग्राम निमोरा निवासी कार्तिक मनहरे पिता कुंजू राम मनहरे उम्र करीबन 42 वर्ष के रूप में की गई। कोई अज्ञात आरोपी कार्तिक मनहरे की धारदार वस्तु से चेहरे, मस्तक, पेट एवं गला में वार कर हत्या कर दिया था, कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 100/22 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक कार्तिक राम मनहरे का भाई अरूण मनहरे गांव के ही निवासी तिरथ साहू की नाबालिक पुत्री को भगा कर ले गया था, इसी बात से तिरथ साहू एवं कार्तिक राम मनहरे का कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तिरथ साहू को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर बार - बार अपना बयान बदलकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से यह भी सूचना प्राप्त हुई कि मृतक को दिनांक घटना के एक दिन पूर्व रात में तिरथ साहू के साथ मोटर सायकल में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर तिरथ साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंतत: कार्तिक राम मनहरे की हत्या करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपी तिरथ साहू ने बताया कि मृतक कार्तिक राम मनहरे का भाई अरूण मनहरे उसकी नाबालिक पुत्री को भगा कर ले गया था तथा जब भी उसकी मुलाकात कार्तिक राम मनहरे से होती थी, तो कार्तिक राम मनहरे इसी बात को आरोपी को याद दिलाता था जिससे उससे मानसिक परेशानी होती थी एवं कुछ दिनों पूर्व दोनों का इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी तिरथ साहू ने कार्तिक राम मनहरे की हत्या करने की योजना बना डालीं। योजना के अनुसार आरोपी तिरथ साहू दिनांक 10.05.22 को कार्तिक राम मनहरे को शराब पिलाऊंगा कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर घटना स्थल जोराखार अभनपुर रायपुर एक्सप्रेस वे सडक के किनारे खेत में ले गया तथा दोनों मिलकर शराब पीये इसी दौरान आरोपी ने मृतक को ज्यादा शराब पिलाया जिससे उसे अधिक नशा हो गया। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर अपने पास रखें धारदार हंसिया से कार्तिक राम मनहरे के चेहरे, मस्तक, पेट एवं गला में हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news