रायपुर

रोहित आत्महत्या मामले में फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार, 5 खिलाफ मामला दर्ज
31-May-2022 8:01 PM
रोहित आत्महत्या मामले में फरार आरोपी एमपी से गिरफ्तार, 5 खिलाफ मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
आईपीएल सट्टे में लाखों हारने के बाद  लेन-देन की  धमकी से परेशान होकर रोहित माखीजा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने फरार आरोपित उमेश आहुजा (31 वर्ष) शांतिनगर, थाना माधव नगर जिला कटनी (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पांच युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया था। प्रकरण में पूर्व में दो आरोपित अंकुर वासवानी और अमर रावलानी को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

पुलिस ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी मृतक रोहित माखीजा यहां डंगनिया में अपनी बहन के घर पर कई महीनों से रह रहा था। इस दौरान उसका परिचय आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों से हो गया था। सट्टे के खेल में रोहित माखीजा लाखों रुपये हार गया था। धमकी से परेशान होकर रोहित ने 25 सितंबर-2021 को श्रीकृष्णानगर, गुढियारी स्थित मकान नंबर 43 की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच उपरांत पांचों संदेहियो के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news