रायपुर

नए राशन दुकानों की फाइल पर इसी माह लग सकती है मुहर, 78 समितियां कतार में
31-May-2022 9:29 PM
 नए राशन दुकानों की फाइल पर इसी माह  लग सकती है मुहर, 78 समितियां कतार में

जिले में पहले से 137 दुकानें संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  31 मई।  जिले में नए राशन दुकानों के मामले में इसी महीने फाइल पर मुहर लग सकती है। चार सदस्यीय कमेटी नई समितियों के आवेदन पर दुकानों का आबंटन तय करेगी। इसके साथ ही पहले चरण में 43 नए राशन दुकान खोले जाएंगे। जिले में राज्य शासन के निर्णय के बाद 140 नए राशन दुकान शुरू करने की योजना बनाई गई है। प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले चरण में खाद्य नियंत्रक 78 समितियों ने आवेदन किया है। एक करीबी अफसर के मुताबिक समितियों के आवेदनों की स्कूटनी कर ली गई है। दस्तावेज कमी होने के कारण कुछ समितियों के आवेदन खारिज भी कर दिए गए हैं। जल्द ही नए दुकानों को प्रारंभ कर दिया जाएगा। खाद्य नियंत्रक कार्यालय से 12 मई तक के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आवेदन आमंत्रित किया गया था। यहां खुलने वाले नए राशन दुकानों के लिए समितियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया तेज की गई। पश्चिम विधानसभा से जिन वार्डों को शामिल किया गया है उसमें सबसे ज्यादा माधव राव सप्रे और वीर सावरकर वार्ड में 4-4 दुकानें शामिल है। यहां 18 वार्ड में नए राशन दुकान शुरू करने की कार्य योजना है। नए राशन दुकान शुरू होने के बाद पुराने उचित मूल्य की दुकानों में दबाव कम होगा। मालूम हुआ है ऐसे दुकान जहां पर कार्डधारियों की संख्या सबसे ज्यादा है उन्हें चिन्हांकित कर क्षेत्र में नए दुकान शुरू करने का सिस्टम तय किया गया है। पहले चरण में जिन वार्डों में नए दुकान प्रारंभ किया जाना है उनमें वीर शिवाजी, ठक्कर बापा वार्ड, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ,ठाकुर प्यारे लाल, कुशाभाऊ ठाकरे, संतराम दास,कन्हैलाल बंजारी, रामकृष्ण परमहंस, शहीद भगत सिंह, चुड़ामणि, संत रविदास, बाल गंगाधर तिलक वार्ड शामिल हैं। नौ महीने के बाद प्रक्रिया तेज होने से जून में नए दुकानों के लिए आबंटन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है।

कमेटी की बैठक जल्द

विभागीय अफसर ने संकेत दिए हैं कि राशन दुकान आबंटन के लिए कमेटी की जल्द बैठक होगी। कलेक्टर कमेटी के अध्यक्ष हें। पात्रता रखने वाले समितियों की फाइल पर मुहर लगेगी। एक अफसर ने बताया कि चार सदस्य कमेटी चयनित सभी दुकानों के लिए निर्णय करेगी। हाल में खात्र नियंत्रक के छुट्टी से लौटने के बाद नए दुकानों के लिए प्रक्रिया तेज हुई है। पंद्रह जून के पहले तक दुकानों के आबंटन किए जाने की उम्मीद है।

प्रभाव जमाने की वजह से देरी

एक करीबी सूत्र का दावा है वार्डों में नए दुकानों के लिए कई रसूखदारों ने भी पहुंच लगाई है। समितियां बनाकर आबंटन के लिए राजनैतिक दबाव बनाने कोशिश की, इसी के चलते विभाग में दुकान आबंटन का मसला रूक गया। अब नए सिरे से दुकानों के आबंटन के लिए प्रक्रिया अपनाई गई है। समितियों के दस्तावेजों की बारिकी जांच के बाद ही उन्हें दुकान आबंटित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news