रायपुर

कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर-गुप्ता
31-May-2022 9:36 PM
कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर-गुप्ता

रायपुर, 31 मई। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के संासद संगम लाल गुप्ता  दो दिवसीय छग प्रवास पर हैं।  इस दौरान छत्तीसगढ़ मे राज्य सभा में ओबीसी छत्ततीसगढ़ीया लोगों को स्थान नही देने पर कांग्रेस सरकार पर जामकर निशाना साधा। मंगलवार को एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार स्थानिय मुददों पर बात करती है जानता  के हितेशी बनते है और जब पद की बात आती है तो उन्हे भुल जाती है कांग्रेस ने जिनकी बदौलत चुनाव में जीत हासिल की आज उनको भुल गई है। जब कांग्रेस के हारने की बारी आती है तो लेखराम साहू ओबीसी नेता के प्रत्यासी बनाया जाता है और जीत की उम्मीद के अब छत्तीसगढ़ीया नेताओं को भुल कर दूसरे राज्यों से माफिया को राज्य सभा का प्रत्यासी बना रही है।

उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने आठ साल से राज कर रही है। दीनदयाल उपाध्याय की सपने को आहे बढ़ा रही है। देश  के सभी वर्ग को बराबर का अधिकार देकर सबका साथ सबका विकास कि राह में चलने वाली सरकार है। सभी राज्यों में भाजपा ने ओबीसी को बराबरी का दर्जा दिया है। इसी का परीणाम है की भाजपा चार राज्यों में पूर्ण बहुमत से बायी है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिनों से मौन है क्योंकि राज्यसभा के लिए बनाया गया प्रत्याशी बाहर से हैं माफिया के परिवार से हैं।

 गुप्ता ने कहा चूंकि रंजीता रंजन बिहार की है और सबको पता है कि बिहार किस तरह का प्रदेश है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो राज्यसभा सांसद के लिए प्रत्याशियों को मैदान में 70प्रतिशत ओबीसी वर्ग को उतारा है। नीट के परीक्षा में 27 प्रतिशत देने का काम किया।

जबकी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ जाति के नाम पर छलावा करती आई है। कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है..

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news