रायपुर

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच लाख से ज्यादा की ठगी
31-May-2022 9:37 PM
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पांच लाख से ज्यादा की ठगी

तेलीबांधा मौलीपारा में रहने वाले कथित अफसर के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,  31 मई। शहर में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर मकान दिलाने पांच लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तेलीबांधा मौलीपारा में रहने वाले राहुल चंद्राकर और साथी विजय के खिलाफ में अपराध दर्ज किया। आरोप है खुद को निगम अफसर बताते हुए आरोपियों ने प्रत्येक मकान के लिए 70 हजार रुपये के हिसाब से लगभग पांच लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान आरोपियों ने मोहम्मद इरफान और उसके परिचितों को झांसे में लेकर रकम वसूल कर लिया।

प्रार्थी के बताए अनुसार, आरोपी विजय वोरा पिता दुर्गा दास वोरा निवासी श्याम नगर संतोषी मंदिर के पास का रहने वाला है, जो पूर्व परिचित है। 20 मई 2021 को विजय वोरा ने कहा कि नगर निगम रायपुर मे मेरा अधिकारियो से अच्छा संबंध है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान नगर निगम के जरिये लाभाण्डी हाउसिंग बोर्ड मे आवास दिया जाना है। मै अपने परिचित के नगर निगम के साहब को आप लोगो से मिलवा देता हूं। प्रत्येक आवास के लिए 70-70 हजार रूपये नगद देना होगा आप लोगो के नाम से नगर निगम कार्यालय से आवास हाउसिंग बोर्ड लाभाण्डी मे आबंटन करा दूंगा। तब मैने उनके बातो पर विश्वास कर लिया और अपने परिचित के आशीष चन्द्राकर,  वहीदा अली, रवि एवं मै स्वयं मोहम्मद इरफान के नाम से एक-एक आवास, शेख फरीद ने 02 आवास के लिए, सैयद साजिद अली के नाम से 02 आवास प्रधानमंत्री आवास के लिए रकम 70-70 हजार रूपये दे दिए। नगर निगम कार्यालय में विजय वोरा ने बोला, तब मै आशीष चन्द्राकर, शेख फरीद के साथ मै स्वयं नगर निगम कार्यालय रायपुर पहुंचा। विजय वोरा ने नगर निगम के अधिकारी आ रहे है कहकर बोला, उसी समय एक कार मे व्हाईट शर्ट, ब्लेक फुल पेंट पहनकर नगर निगम रायपुर के परिसर मे आये। तब विजय वोरा ने मुझे उस व्यक्ति से मुलाकात कराया, जिसे नगर निगम का अधिकारी है बोलकर परिचय कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news