रायपुर

भूलभुलैया 2 जैसी फिल्मों से अंधविश्वास बढ़ेगा, सेंसर बोर्ड पास करते समय विशेष ध्यान दे– डॉ. दिनेश मिश्र
01-Jun-2022 6:45 PM
भूलभुलैया 2 जैसी फिल्मों से अंधविश्वास बढ़ेगा, सेंसर बोर्ड पास करते समय विशेष ध्यान दे– डॉ. दिनेश मिश्र

रायपुर,  1 जून। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने हाल में रिलीज फ़िल्म भूलभुलैया 2 को अंधविश्वास फैलाने में सहायक बताया है। साथ ही कहा कि सेंसर बोर्ड को ऐसी फिल्मों को पास करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। देश मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हमारे देश के संविधान का महत्वपूर्ण अंग है, जबकि भूलभुलैया 2 में भूत प्रेतात्मा, अविश्सनीय कपोलकल्पित तांत्रिक अनुष्ठानों को बढ़ावा दिए जाने के निंदनीय दृश्य है।

डॉ. मिश्र ने कहा सेंसर बोर्ड को यह ध्यान रखना चाहिए कि कुछ फिल्मों में निर्माता-निर्देशक एक लाइन का यह संदेश डाल देते है कि हमारा उद्देश्य अंधविश्वास फैलाना नहीं है, पर उसके बाद फ़िल्म के अनेक दृश्यों में भूत प्रेतात्मा, तांत्रिक, खून-खराबा का जोर ही दिखाई देता है. शराब और धूम्रपान के जब भी दृश्य दिखाये जाते हैं, तब उनके नीचे हमेशा एक संदेश चलाया जाता है कि मद्यपान/सिगरेट पीना हानिकारक है, उसी प्रकार जब भी किसी भी फ़िल्म में चमत्कारिक घटनाओं, भूत-प्रेतों, डायन आदि के अविश्वसनीय दृश्य दिखाए जावें तब नीचे यह संदेश हमेशा दिखाया जाना चाहिए कि यह सब काल्पनिक और भ्रामक है, इस पर भरोसा न करें.

डॉ दिनेश मिश्र ने कहा संविधान की धारा 51-ए में मानवीयता एवं वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने में सरकार के प्रतिबद्ध रहने की बात की गई है और सेंसर बोर्ड द्वारा यह सुनिश्चित की जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से विभिन्न चैनलों पर अविश्वसनीय घटनाओं, भूत-प्रेत, डायन, चमत्कारिक और काल्पनिक घटनाओं पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण हो रहा है. इन धारावाहिकों से न केवल बच्चों के मन और मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि अंधविश्वास के कारण होने वाली घटनाएं बढ़ी हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रसारित करना केबल टेलीविजन नेटवर्क्‍स अधिनियम 1995 का उल्लंघन भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news