रायपुर

झपट्टा मार गैंग का आतंक, दो माह में 20 से ज्यादा वारदातें, मोबाइल लूट के मामले में पुलिस लिख रही चोरी की रिपोर्ट
01-Jun-2022 7:51 PM
झपट्टा मार गैंग का आतंक, दो माह में 20 से ज्यादा वारदातें, मोबाइल लूट के मामले में पुलिस लिख रही चोरी की रिपोर्ट

हाईप्रोफाइल जोन के अलावा आम रास्तों पर राहगीरों से लूटपाट की घटनाएं

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। शहर में एक बार फिर से झपट्टा मार गैंग ने आतंक फैला रखा है। अलग-अलग ठिकानों में राहगीरों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैें। पुलिस थानों में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो महीने के भीतर ही 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन मामलों में पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।

लोकल गिरोह पर शंका जाहिर करने के बाद पुलिस की जांच पूरी तरह से ठंडे बस्ते में है इधर लूटपाट की घटनाएं जारी है। बता दें थानों में मोबाइल लूट की सूचनाओं पर पुलिस चोरी का केस दर्ज करने में लगी हुई है। लूट के मामलों में फिलहाल अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो सका है। जिस तरह से शहर में वारदात को अंजाम दिया जा रहा है आरोपी पंद्रह से बीस हजार रुपये के मोबाइल फोन लूटकर दुबके हुए हैं। पुलिस ने हाल ही में मोबाइल गुमशुदगी और चोरी के मामलों में सैकड़ों मोबाइल बरामद किया है लेकिन झपट्टा मार गैंग के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट होने के बाद मालिकों की पतासाजी करते हुए उन्हें मोबाइल सौंपा।

लूटपाट के अपराध में नए ट्रेंड के चलन में आने के बाद अपराधी लगातार मोबाइल पर झपट्टा मार रहे हैं। बता दें शहर के हाई सिक्योरिटी जोन के साथ ही आम रास्तों पर काम से निकलने वालों को मोबाइल में बातचीत करने के दौरान लुटेरों ने निशाने पर लेकर उनके साथ लूटपाट की है। गोल बाजार थाना में एक युवती के रात के वक्त घर जाते समय मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने जरूर एक पुराने बदमाश की गिरफ्तारी की है लेकिन दूसरे थानों के मामलों में आरोपियों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। डीडी नगर, सिविल लाइंस, खमतराई समेत अन्य थानों में अभी भी मामले पेंडिंग है। प्रभारी क्राइम ब्रांच गिरीश तिवारी के अनुसार स्पेशल टीमें बीट में संदिग्ध लोगों की पतासाजी करने में लगी हुई है। मोबाइल लूटने वालों की तलाश लगातार जारी है।

हाईसिक्योरिटी जोन में लूट

सिविल लाइंस हाईसिक्योरिटी जोन में कटोरा तालाब के पास काम से निकली एक युवती के हाथ से अज्ञात लोगों ने मोबाइल फोन लूटा। पंचशील नगर की ओर जाते वक्त मोपेड सवार लोगों ने पीछे से झपट्टा मारा। युवती का कहना है कि उसने आरोपियों की पहचान भी बताई लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं कर पाई।

बस स्टापेज के पास हमला

डीडी नगर इलाके में डेढ महीने पहले एक युवती से अज्ञात दोपहिया सवार मोबाइल लूटकर भाग निकले। बस स्टॉप के पास युवती ऑटो का इंतजार कर रही थी। अज्ञात लोग पीछे से आ धमके और फिर पीछे से धक्का देकर हाथ से मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में शिकायत होने पर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी का केस दर्ज किया।

नहीं लिख पाए रिपोर्ट

खम्हारडीह थाना क्षेत्र के मामले में पुलिस ने एफआईआर  दर्ज नहीं किया। केक एंड बेकरी शॉप में काम करने वाली युवती शाम को घर जा रही थी तभी दो अज्ञात लोग पीछे से दोपहिया में आए। पहले उन्होंने युवती को पीछे से हाथ मारा इसके बाद मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले में मोबाइल लूट की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news