रायपुर

नर्स भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच भर्तियों को एक माह आगे बढ़ाया
01-Jun-2022 7:52 PM
नर्स भर्ती में गड़बड़ी की होगी जांच भर्तियों को एक माह आगे बढ़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। नर्स भर्ती में गड़बड़ी उजागर करने के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों को राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए भर्ती प्रक्रिया को एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया है।

दरअसल, 812 नर्सों की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को तीन दिन में 11,000 अभ्यार्थियों का सत्यापन कर दबाने की कोशिश जा रही थी। इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था।इस पर प्रमुखता के खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ जांच भी शुरू कर दी है।

नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती में जमकर गड़बडिय़ां की जा रही है। 11, हजार अभ्यार्थियों का सत्यापन 2-3 दिन में कर दिया गया है। जो पात्र थे, उसे अपात्र कर दिया गया, और जो अपात्र हैं, उसको पात्र कर दिया जा रहा है, जो गड़बडिय़ां की गई है, उस पर लीपापोती कर भर्ती को समेटने की कोशिश की जा रही थी। बाद में शिकायत के बाद 31 मई भर्ती के अंतिम दिन को एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही जिन 10 बिंदुओं में शिकायत की गई है, उस पर जाँच करने के बात अधिकारियों द्वारा की जा रही है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने  कहा कि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा और अयोग्य लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। साथ ही गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, इसलिए हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news