रायपुर

शहर में नशा कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में सिरप बरामद
01-Jun-2022 8:18 PM
शहर में नशा कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में सिरप बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जून।
शहर में नशा कारोबार करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने कफ सिरप बेचने वाले एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी अवैध रूप से कारोबार करने में लगा हुआ था मुखबिर की सूचना मिलने के बाद उसे दबोचा। आरोपी का नाम नौशाद खान बताया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

अभियान के तहत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत के.के. रोड स्थित मकान में एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने हेतु रखा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपीं को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए मकान को चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित पाया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम नौशाद खान होना बताया। टीम के सदस्यो द्वारा मकान की तलाशी लेने पर कमरे में AMDITUSS नामक प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। उक्त सिरप रखने के संबंध में नौशाद खान से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उसके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। कार्रवाई में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, मो. जमील,  प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आशीष त्रिवेदी, आर. संदीप सिंह, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, तुकेश निषाद तथा थाना मौदहापारा से उपनिरीक्षक रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news