रायपुर

रायपुर-बस्तर परिवहन संघों के विवाद का पटाक्षेप हुआ समझौता
01-Jun-2022 8:29 PM
रायपुर-बस्तर परिवहन संघों के विवाद का पटाक्षेप हुआ समझौता

दोनों संघ एक-दूसरे को 17-17 ट्रक लोड उपलब्ध कराने सहमत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जून।
रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ एवं बस्तर परिवहन संघ के मध्य चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। दोनों संघों ने एक-दूसरे को लोड (लदान) उपलब्ध कराने करार कर लिया है।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ व बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों  चर्चा की। उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर के विधायक रेखचंद जैन,विक्रम मण्डावी , राजमन बेंजाम, परिवहन आयुक्त  दीपांशु काबरा, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, दंतेवाड़ा से  अवधेश गौतम तथा जगदलपुर से राजीव शर्मा की उपस्थिति में दोनों परिवहन संघों के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में इस बात पर सहमति बनी  कि रायपुर-बस्तर-कोरापुट संघ को बस्तर परिवहन संघ द्वारा प्रति रैक कम से कम 17 ट्रक लोड जगदलपुर से रायपुर के लिए एवं रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ द्वारा बस्तर परिवहन संघ को प्रतिदिन कम से कम 17 ट्रक लोड रायपुर से जगदलपुर प्वाईंट टू प्वाईंट प्रदाय किया जाएगा। डिलीवरी ऑर्डर तथा पर्ची संबंधित एसोसिएशन द्वारा तत्काल ट्रांसपोर्टर या ड्राईवर को प्रदाय किया जाएगा। पर्ची के बिना या बिना बारी के अपनी वाहन भरने वाले ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्ट करने एवं जुर्माने की कार्यवाही दोनों एसोसिएशनों के मध्य पारस्परिक समन्वय से किया जाएगा तथा ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। आपसी प्रतिस्पर्धा में वाद-विवाद से बचा जाएगा एवं कानून तथा समझौते का पालन किया जाएगा। विवाद की स्थिति में परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news