रायपुर

होटल-क्लब में जुआरियों का जमावड़ा छापेमारी, 10 लाख से ज्यादा बरामद
01-Jun-2022 9:15 PM
होटल-क्लब में जुआरियों का जमावड़ा छापेमारी, 10 लाख से ज्यादा बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। शहर के होटलों और क्लब में जुआ कारोबार की खबरों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। थाना पेट्रोलिंग की निगाहों से दूर संदिग्ध अब कारोबारी स्थलों में डेरा जमाकर जुए का दांव लगा रहे हैं कि वरिष्ठ अफसरों ने मामला संज्ञान में आने के बाद मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। खबर है शहर में नामचित होटलों और क्लब के बाहर नजरें जमाने के लिए पुलिस ने मुखबीर के साथ बकायदा स्पाटर तैयार किए हैं। समय रहते उन्हें सटीक जानकारी हाथ लग सके। आजाद चौक थाना सब डिवीजन में बड़ी खबर मिलने के बाद जुआरियों का फड़ पकड़ाया है। यहां से दस लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं।

पुलिस के बताए अनुसार 31 मई की रात में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा मारूति लाईफ स्टाईल स्थित होटल क्लब प्राईसो के एक कमरे में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। छापेमारी कार्रवाई करते हुए  15 जुआरियों को दबोचा गया। मौके से फड़ में से नगदी 10,20,000 रुपये। बरामद किए। इसके साथ ही यहां से 19 नग मोबाईल फोन और ताश पत्ती भी बरामद किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि क्लब मालिक की भूमिका को लेकर भी संदेह है। जुआरियों को संरक्षण देने के मामले में अलग से जांच कर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल मौके से पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पकड़ गए आरोपियों में सुनील जैन अभनपुर, सौरभ जैन डी.डी.नगर, नितेश कुमार जायसवाल उर्फ मोनू छावनी दुर्ग, संजय महेश्वरी कोतवाली दुर्ग, राजकुमार पोड उर्फ राज खमतराई , पप्पू साहू कोतवाली जिला दुर्ग, छोटू सागर गंज रायपुर, राम गुप्ता शीतलापारा गुढिय़ारी, भुवन महानंद डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी , मेहताब हुसैन सरस्वती नगर,       सचिन जैन आजाद चौक, मन्ना लाल विश्वकर्मा आजाद चैक, राजेन्द्र बाग मोहन नगर  दुर्ग, योगेश अग्रवाल फाफाडीह, संतोष शुक्ला डी.डी.नगर रायपुर शामिल हैं।

पुलिस की इस कार्रवाई में छापेमारी करने के दौरान निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. ईरफान खान, प्र.आर. राधाकांत पाण्डेय, संदीप दीक्षित, आर.घनश्याम साहू, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा, जसवंत सोनी, टीकम साहू, आशीष पाण्डेय तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि. उमाशंकर वर्मा एवं प्र.आर. नारायण साहू शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news