रायपुर

मंत्रालय में भृत्य भी अब पीएससी सलेक्टेड होगा, साइकिल चलाना आना अनिवार्य
01-Jun-2022 9:15 PM
मंत्रालय  में भृत्य भी अब पीएससी सलेक्टेड होगा, साइकिल चलाना आना अनिवार्य

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 1 मई। छत्तीसगढ़ मंत्रालय में भृत्य भी पीएससी से चयनित होगा। जीएडी ने 80 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें सभी वर्गों के लिए पद भी आरक्षित किया गया है। आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए पीएससी की वेबसाइट पर 6 जून से 2-जुलाई तक आवेदन अपलोड किए जा सकते हैं।

22 वर्षों में पहली बार भृत्यो की भर्ती पीएससी से हो रही है। अब तक जीएडी के जरिए भर्ती होती रही है। पांच वर्ष पूर्व विधि विभाग में भृत्य के कुछ पदों पर भर्ती में हुई परेशानियों को देखते हुए जीएडी ने पीएससी से इन भर्तियों के लिए चर्चा की थी। उस दौरान सत्तर हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से आरक्षण के तहत आवेदनों की छंटनी में ही महीनों लगे थे।

बताया जा रहा है कि जीएडी मंत्रालय प्रकोष्ठ के अफसरों ने सीएम बघेल से पहले अनुमति ली। सीएम जीएडी के भारसाधक मंत्री भी हैं। जीएडी के प्रस्ताव पर पीएससी का कहना है कि भृत्य भी लोकसेवक की श्रेणी में आते हैं और अफसरों और कर्मचारियों की तरह भृत्यों की नियुक्ति कर सकता है। बीते 22 वर्षों में जीएडी ने कभी इस पर मांग नहीं की थी। दो दिन पहले ही जीएडी ने प्रस्ताव भेजा था। बहरहाल 80 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। आवेदक को साइकल चलाना आना अनिवार्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news