रायपुर

मोदी सरकार के 8 साल पूरे रमन ने गिनाई उपलब्धियां
01-Jun-2022 10:41 PM
 मोदी सरकार के 8 साल पूरे रमन ने गिनाई उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रदेशव्यापी सेवा सुशासन गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोनज 30 मई से 14 जून तक किया जा रहा है। बुधवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार से चर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिह ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रेनर ही मैदान छोडक़र भाग गया ।

पीके कहता है कि मैं कांग्रेस को सीखा ही नहीं सकता । कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों पर रमन ने कहा कि कांग्रेस में छत्तीसगढ़ में योग्य व्यक्ति नहीं है , इसलिए बाहर के लोगों को बुलाया जा रहा है । राहुल गांधी के संबंध में कहा कि राहुल को इस बात का कन्फ्यूजन है कि भारत राष्ट्र है क्या नहीं , वे क्या राष्ट्रवाद की बात करेंगे । छत्तीसगढ़ में 2023 के चुनाव में चेहरे को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जगह केंद्रीय नेतृत्व चेहरे तय करता है । केन्द्र की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है आठ सालों में देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गांव गरीब किसान मजदूरों को आगे बढऩे का अवसर दिया स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया है। पंद्रह साल के बाद केन्द्रीय योजनाओं को धरातल में उतारा है। राज्यों के आय में 32प्रतिशत से बढ़ा कर 42 प्रतिशत तक करने में केन्द्र सरकार की भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष की तुलना में आय आठ हजार करोड़ अधिक रहा है।

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी भारत देश के एक राष्ट्र की मानने दुविधा से अभी तक उबरे नही है। देश में जीएसटी को लेकर कांग्रेस उलझन में हैं। वे देश के विकास के रास्ते में रोड़ा लगाने का काम करते है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अपने आका के ईसारों में  काम करती है। कांग्रेस आज तक केन्द्र की योजनाओं का विरोध करती आई है। वो विकास नही चाहती गांव गरीब की बात करने वाले राज्य मेें गरीबों को आवास देने के नाम पर ठगती रही है।

जबकी केन्द्र की मोदी सरकार देश के राज्यों में विकास चाहती है नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ दौरे में राज्य को सडक़ो की सौगात दी और कहा था की कांग्रेस अगर विकास कायों में अडग़ा ना डाले तो केन्द्र हजारो करोड़ भी सडक़ों के विकास में खर्च कर सकती है।

उन्होने कहा कि केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में शुद्ध जल मिशन के लिए 33 हजार करोंड़ का बजट दिया था जो कांग्रेस के बंदर बांट की भेट चढ़ गई । यूरिया में 35 हजार करोड़ सबसीड़ी केन्द्र किसानों को दे रही है। रेल्वे लाईन के लिए 17 परियोजनाओं की सौगात दी है। भारत माला परियोजना का लाभ भी दिया है। कांग्रेस के शासन में विकास संभव नही है ।राज्य मे आज शिक्षा का स्तर गीर गया है पहले राज्य 8वें पायदान में था जो आज 32वें स्थान में है।

जबकी भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हुवे है प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना,उज्वला आयुष्मान योजनाओं से देश और राज्य को लाभ पहुचाया है। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने आठ वर्षो मे देश में विकास को नई दिश दी है सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news