रायपुर

माता अहिल्या की जीवन प्रसंग परोपकारी है-चन्द्रहास
02-Jun-2022 8:29 PM
माता अहिल्या की जीवन प्रसंग परोपकारी है-चन्द्रहास

रायपुर, 2 जून। बोरियाखुर्द कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रं. 54 में झाड़े गड़रिया धनकर समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राजमाता अहिल्या देवी होल्कर की 297वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने अपने विचार रखे। वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि चन्द्रहास निर्मलकर ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा 18वीं सदी की महान विभूति लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की भारतीय संस्कृति, सभ्यता की गौरवशाली परंपरा, जनकल्याण के लिये अतुलनीय योगदान, सशक्त और परोपकारी जीवन प्रसंग, एक कुशल प्रशासक व अतिथि मंच पर पूर्व सरपंच रामाधार साहू, सुरेश धीवर, मोहन साहू, जगत राम यादव, गणेशराम, प्रवीण दिक्षित व गड़रिया समाज के अध्यक्ष गोविंद धनगर उपाध्यक्ष कृपाराम धनगर, सचिव नरेंद्र निव्हल, कोषाध्यक्ष दयाराम धनकर, समारू राम, गोपीचंद, रामरतन, तेजराम, नरेश कुमार, योगेश, धमेंद्र धनकर, राकेश बिटे, रेशम धनगर, रत्नू धनगर, कालूराम, खेमराज, नंदकिशोर, धनकर, लालचंद धनकर, भुनेश्वर, तामेश्वर, बल्ला, भोजराज व देवेंद्र धनकर व बोरियाखुर्द के सम्माननीय युवा साथी, बुजुर्ग व बालवृद्ध उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाआरती के पश्चात प्रसादी व शर्बत, मीठा वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news