रायपुर

डेढ़ वर्ष में रिक्त हो रहे आयोगों में अध्यक्ष-सदस्य बनने अफसरों की दौड़
03-Jun-2022 6:08 PM
डेढ़ वर्ष में रिक्त हो रहे आयोगों में अध्यक्ष-सदस्य बनने अफसरों की दौड़

निर्वाचन आयोग, सूचना आयोग और लोकायोग में होनी है नियुक्तियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। अगले डेढ़ वर्षो में रिक्त होने वाले आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए रिटायर्ड अफसरों ने जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है। ये सारे आयोग 5 वर्षीय कार्यकाल के हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन आयोगों में सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त का पद खाली होने जा रहा है। सितंबर में 2 में गठिात इस आयोग के चौथे वर्तमान आयुक्त ठाकुर रामसिह का कार्यकाल 23 अगस्त को खत्म हो रहा है। नियुक्ति में किसी तरह की देरी होने पर पदेन आयुक्त का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया जा सकता है। लेकिन अफसरों की दौड़ को देखते हुए समय पर नियुक्ति कर दि जाने के संकेत है। इस पद के लिए सचिव जीएस एंव सीएम डीडी सिह राजस्व मंडल में अध्यक्ष  उमेश अग्रवाल के साथ-साथ रिटायर्ड आईएएस आरपी मंडल, सीके खेतान, डीपी राव के नाम प्रमुख हैं। उनका एक वर्ष का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि हाल के फेरबदल में अंकित आनंद को सीएम सचिव इसीलिए पदस्थ किया गया है। आर पी मंडल एनआरडीए से निकलकर किसी मुख्य धारा के आयोग में आना चाहते हैं। इस वर्ष के अंत में राज्य सुचना आयोग में मुख्य आयुक्त एमके राऊत और  आयुक्त अशोक अग्रवाल का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। 5वर्ष का कार्यकाल नवंबर में पूरा होगा। इसके लिए भी ए के टोप्पो, एनएन एक्का व अन्य कुछ अफसरों ने अपना बायोडाटा तैयार कर लिया है। मनोज त्रिवेदी ,धनवेंद्र जायसवाल की पिछले वर्ष हुई नियुक्ति को देखते हुए कुछ वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता भी प्रयासरत हैं। इसी तरह से लोकायोग में भी प्रमुख लोकाआयोग टीपी शर्मा का कार्यकाल अगले वर्ष खत्म हो रहा है। छत्तीसगढ़ लोकायोग तीन सदस्यीय आयोग है। शर्मा की नियुक्ति 20 अगस्त 2018 को हुई थी । नयी नियुक्ति अगले वर्ष चुनाव आचार संहिता लगने से पहले अगस्त में कर दी जाएंगी। प्रमुख लोकायोग के पद पर रिटायर्ड हाईकोर्ट जज और लोकायोग के पदों पर रिटायर्ड अफसरों को नियुक्त किया जा सकता है। वैसे छग लोकायोग अपने गठन काल से ही एक सदस्यीय प्रमुख लोकायुक्त रहा है। इधर राजय सरकार ने रेरा में ण्क सदस्य और टेरा अपीलीय अथारिटी में दो सदस्यों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं। 

आईएएस के अलावा रिटायर्ड होने जा रहे आईएफएस अफसर भी सरकार से अपनी निकटता का फायदा उठाने की तैयारी में है। इनमें एसएस बजाज (जून में रिटायर) के साथ रिटायर्ड वन बल प्रमुख मुदित सिंह, एपीसीसीएफ युनूस अली भी सक्रिय हैं। मुदित सिंह के लिए तो एक मंत्री ने सिफारिश कर रखी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news