रायपुर

विश्व साइकिल दिवस : अच्छी सेहत के लिए साइक्लिंग बेहतर दवा
03-Jun-2022 6:14 PM
 विश्व साइकिल दिवस : अच्छी सेहत के लिए साइक्लिंग बेहतर दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जून। विश्व साइकिल दिवस के मौके पर आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर ने साइकिल रैली निकाली।

विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने मरीन ड्राइव से साइकिल रैली की शुरुआत की और नगरघड़ी  चौक जाकर मरीन ड्राइव वापसी करते हुए यह रैली पूरी की। इस अवसर पर डीएसपी और पूर्व सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनय भास्कर ने अच्छी सेहत और विभिन्न रोगों के नियंत्रण के नियमित साइकिलिंग  पर जोर दिया। रैली के दौरान डॉ. रूपेश ठाकुर, डॉ. जय गोधेजा, डॉ. भावना प्रजापति, प्रो.  अमय जानी, प्रो. अरिजीत गोस्वामी, मिनाज अहमद, मनु मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं समन्वय डिप्टी रजिस्ट्रार विकास भोंसले, ऑपरेशन हेड दीप्ति मिश्रा, प्रो. मोहम्मद फैसल, प्रो. रचना निगम और डॉ. शिशिर बिंद शर्मा ने किया।

नेहरू युवा केन्द्र का आयोजन-रायपुर राजधानी के आलावा 2 प्रतिष्ठित स्थान सिविक सेंटर, भिलाई दुर्ग एवं रतनपुर, बिलासपुर में मनाया गया।

यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए मेक इन इंडिया चौराहे से होकर टेलिबांदा तालाब (मरीन ड्राइव) पर समापन किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि  सुनील सोनी  रहे। उन्होंने युवाओ को सम्भोधित करते हुए कहा की आज के इस दौर में स्वस्थ शरीर व् स्वस्थ मन के लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां अत्यंत ज़रूरी है साइकिल ऐसा माध्यम जो न ही शरीर स्वस्थ रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वस्थ रखेगा। साइकिल रैली को हरी झंडी सभापति, प्रमोद दुबे ने दिखाई।  रैली में 150 से अधिक युवाओं ने अति उत्साह के साथ भाग लिया।

श्रीकांत पांडेय, राज्य निदेशक कार्यक्रम में प्रेस सूचना ब्यूरो से कृपा शंकर यादव, अतिरिक्त निदेशक, जोशी, जिला खेल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना से सुनीता चंसोरिया, रात्रि लाहिरी एवं स्वयंसेवकों के साथ साथ रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news