रायपुर

रेलवे स्टेशन का सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो,यात्री नाक बंद करें या लगेज पकड़ें
03-Jun-2022 8:27 PM
रेलवे स्टेशन का सेप्टिक टैंक ओवरफ्लो,यात्री नाक बंद करें या लगेज पकड़ें

रायपुर। रेलवे स्टेशन के सुलभ शौचालय का सेप्टिक टैंक के  ओवरफ्लो होने से यात्री बदबू से परेशान हैं।मेन एंट्रेंस और वीआईपी गेट के बीच की पार्किंग में गंदा पानी बह रहा है। यह वीआईपी पार्किंग का एरिया है। इससे गाड़ी पार्क करने वालों को हो रही परेशानी। मेन गेट के बाजू में जहां एसकिलेटर लगा हुआ है उसी के बाजू में है सेफ्टिक टैंक जिसके चोक हो जाने से ओवरफ्लो हो रहा है गंदा बदबूदार  पानी। बताया जा रहा ऐसी समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है।जब सेफ्टिक टैंक ओवरफ्लो हो जाता है तब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने सुलभ शौचालय को तब तक के लिए बंद कर दिया जाता है जब तक ओवर फ्लो हो रहा गंदा पानी बंद नही हो जाता।गंदा बदबूदार पानी पूरी पार्किंग में बहने की वजह से चारों तरफ असहनीय बदबू फैल गई है। इसके ऊपर से प्रबंधन ब्लीचिंग पाउडर या फिर चूना डाल देता है, लेकिन समस्या स्थाई हल  की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा।वीआईपी  गेट और मेन गेट से निकलने वेले लोग हो रहे परेशान।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news