रायपुर

फिर से आबाद होगा पीएमजी बंगला
04-Jun-2022 4:38 PM
फिर से आबाद होगा पीएमजी बंगला

3 माह बाद रहने जाएंगे सीपीएमजी राय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। 
करीब एक दसक तक खाली रहकर खंडहर में तब्दील हो चुका पोस्ट मास्अर जनरल का बंगला जल्द ही फिर से गुलजार होगा। सीपीएमजी,विधानचंद्र राय ने 3 माह के भीतर बंगले का जीर्णोधार करने कहा हैं। छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास बैरनबाजार डाक कालोनी से लगकर करीब एक एकड़ में पीएमजी बंगला है। कभी यह सुपरिटेंडेट बंगला हुआ करता था। राज्य गठन के बाद इसे पीएमजी के लिए चिन्हित कर दिया गया और इसके पीछे डीपीएस बंगले की व्यवस्था की गयी। किन्तु पिछले एक दसक से छत्तीसगढ़ परिमंडल के दोनों आला-अफसर इन बंगलों से दूर रहे अभिनव वालिया इस पीएमजी बंगले के आखरी बाशिंदे रहे हैं। हालंाकी इनके बाद कुलदीप सिंह,आलोक शर्मा , रामचंद्र पीएमजी आए लेकिन प्रधान डाकघर परिसर स्थित इंस्पेक्षन क्वार्टर में रहना पसंद किया। इसी तरह से डीपीएम बंगले में विनोद वर्मा भी रहे। उनके बाद आए आर के एस ठाकुर , श्री गजभिए, आशिष सिंह ठाकुर भी निरीक्षण गृह में ही रहे। वर्तमान डीपीएस दिनेश मिस्त्री ने भी टिकरापारा कालोनी स्थित टाइप-4 क्वार्टर को इंस्पेक्षन क्वार्टर में तब्दील कर रखा है। इस तरह चिन्हित बंगले खड़े-खड़े खंडहर होते जा रहा है। अमले के बीच चर्चा है कि किसी तरह के अपशगुनी अंधविश्वास के चलते पूर्व के अफसर इनसे दूर रहे हैं। किंतु नए सीपीएमजी,राय ने मातहतों से कहा है कि 3 माह में बंगले को तैयार किया जाएगा। वे वही रहेंगे। इसे देखते हुए काम शुरू कर दिया गया है। झारखंड राची के मूल निवासी राय रायपुर से ही रिटायर होना चाहते हैं। उनकी सेवानिवृित्त 2025 में निर्धारित है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news