रायपुर

आर्मी जवानों की जांच के नाम पर डॉक्टर के खाते से गायब एक लाख
04-Jun-2022 4:39 PM
आर्मी जवानों की जांच के नाम पर डॉक्टर के खाते से गायब एक लाख

सायबर टीम ने वापस दिलवाए 80 हजार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 4 जून।
शंकर नगर में रहने वाले एक डॉक्टर से एक लाख रुपये की ऑन लाइन ठगी के बाद शातिर के वालेट से 80 हजार रुपये वापस कराने सायबर यूनिट की टीम को सफलता मिली है। आर्मी के जवानों की जांच के नाम पर एडवांस रुपये देने के बहाने ठग ने डॉक्टर रवेल सिंह मटरेजा के खाते से छह बार में 1 लाख रुपये निकलवा लिए।

डॉक्टर ने जैसे ही सायबर सेल की टीम को सूचना दी, तुरंत प्रोसेस पूरी करते हुए एक्सपर्ट टीम ने शातिर के वॉलेट से ट्रांजेक्शन होने के पहले 80 हजार रुपये रूकवा लिए। लीगल तरीके से बाद में डॉक्टर के खाते में रुपये वापस करवाया।
पुलिस का कहना है इस मामले में आरोपी फ्राड ने अपना एकाउंट नहीं बल्कि किसी और व्यक्ति का बैंक खाता अटैच कर उसमें पैसे मंगवाए थे। इसके पहले इस खाते से वह रुपयों को कहीं और भेज पाता कि सायबर यूनिट ने उसे रूकवा लिया। दो महीने बाद जिस खाते में पैसा पहुंचा था उसके खाता धारक से संपर्क साधा गया।

खुद को बताया आर्मी चीफ
डॉक्टर से संपर्क करने वाले सायबर फ्राड ने खुद को आर्मी चीफ बताया। अपना नाम साहिल कुमार बताकर 24 अप्रैल को संपर्क किया। शाम सात बजे आरोपी ने 9090987262 से फोन किया।  साहिल कुमार ने प्रार्थी को अपने झांस में लेते हुए 46 इंडियन आर्मी के जवानों की जांच कराने की बात कही। इसके बदले रुपये पे टीएम के जरिए खाते में भेज देने की बात कही। इस तरह से उसने झांसे में लेकर क्यूआर कोड मंगवा लिया। दोबारा फिर से फोन कर आरोपी फ्राड ने क्रेडिट कार्ड के बहाने रुपये भेजने की बात कहते हुए प्रार्थी के बैंक खाते को उसमें अटैच करा लिया। इसके बाद छह किस्त में पैसे निकलवा लिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news