रायपुर

पुलिस की मदद से महिला ठगी का शिकार होते बची
04-Jun-2022 6:57 PM
 पुलिस की मदद से महिला ठगी का शिकार होते बची

रायपुर, 4 जून। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में साइबर सेल यूनिट पुलिस की मदद से राजधानी की एक महिला भी बड़ी ठगी का शिकार होते हुए बची। सूचना मिलते ही पुलिस ने रकम वॉलेट में सुरक्षित निकलवा लिया।

 शंकर नगर रायपुर निवासी  रेनू ठाकुर  ने एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट सिविल लाईन रायपुर में शिकायत दर्ज कराया कि 30 मई को उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर 8509369204 एवं 9382576951 से कॉल एवं मैसेज आया कि उसका बिजली का बिल जनरेट नही हो रहा है, जनरेट करने के लिए मैसेज में दिये गये लिंक पर 10/-रूपये का भुगतान करने से बिजली का बिल जनरेट हो जायेगा। जिस पर प्रार्थिया द्वारा मैसेज में दिये गये लिंक को खोलने पर मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा प्लेस्टोर से एक एप डाउनलोड कराया गया तथा इसी एप पर 10/-रूपये का भुगतान करने कहा गया। प्रार्थिया द्वारा एप पर 10/- रूपये भुगतान करने पर उसके बैंक खाता से 1,75,000/- रूपये निकाल लिया गया।  जांच टीम को पता चलने पर इसी खाते में प्रार्थना के रुपए रिफंड कराए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news