रायपुर

एनएमएमएस परीक्षा में चेरिया और उपरवारा से 12 बच्चों का चयन
05-Jun-2022 3:18 PM
एनएमएमएस परीक्षा में चेरिया और उपरवारा से 12 बच्चों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 5 जून। 
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना(एनएमएमएस) के तहत परीक्षा  आयोजित किया गया था। एनएमएमएस परीक्षा में रायपुर जिला में 549 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और उसमें से 94 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया विकासखंड अभनपुर से 7 विद्यार्थी टामेश कुमार सेन, जागेश्वर साहू,  अमन सेन, जानकी साहू,  खुशी साहू, झम्मन कुर्रे,  कामनी साहू  का चयन हुआ है  एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उपरवारा से 4 विद्यार्थी ज्योति साहू,  मानसी यदु , शैल कुमार ध्रुव,  हिमांशु साहू का चयन हुआ है।  

यह छात्रवृत्ति 4 साल के लिए कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं में पढ़ाई के दौरान छात्रों को दी जाएगी। योजना में चयनित छात्रों को वार्षिक 12,000 रुपए के हिसाब से प्रतिमाह 1,000 रु. दिए जाएंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान छात्रों के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा आनलाईन माध्यम से किया जाता है।

सफल विद्यार्थियों को विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. मिंज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी  आर. के. साहू, धनेश्वरी साहू , बीआरसी बी.आर. बघेल, सरपंच संतोष साहू,  पूर्व सरपंच बल्ला तिवारी,  शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सतीश साहू एवं सदस्य, प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, संकुल समन्वयक यश्वंत साहू, तुलचंद साहू,  शिक्षक  हेमंत कुमार साहू ( पीएलसी टीम अभनपुर की ओर से), गजेन्द्र तिवारी ( आकाश ट्युटोरियल रायपुर) शिक्षक लक्ष्मी नारायण शुक्ला, लक्ष्मी ठाकुर, रवि चंद्राकर, जे.के.  निर्मलकर,  सुनीता दीवान, संजीव सूर्यवंशी (नवाचारी गतिविधि टीम) एवं संकुल केन्द्र कुर्रू, उपरवारा के समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news