रायपुर

1 बजे 43डिग्री, शाम को कूल रहा शहर
05-Jun-2022 7:24 PM
1 बजे 43डिग्री, शाम को कूल रहा शहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जून। पिछले 3 दिन से पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से लू के चपेट में हैं। तापमान लगातार तीन दिन से बढ़ रहा है और इस अवधि में रविवार को जैसे आसमान से आग बरसी है। मुंगेली में तापमान 46 डिग्री के पार हो गया। राजधानी रायपुर में भी तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है। आज दोपहर डेढ़ बजे तापमान 43 को छू गया। लेकिन शाम होते होते बदली छाई और मौसम में ठंडक।

मौसम विभाग ने रविवार को भी रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, और दुर्ग समेत प्रदेश के कुछ हिस्से में लू या हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, वह भी सुरक्षा के साथ। मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया, पेंड्रा, मुंगेली, नांदगांव रायपुर, में गर्मी लगातार बरकरार रहेगी। वहीं पूर्वी छत्तीसगढ़ के महासमुंद, गरियाबंद, कोण्डागांव, और बस्तर में तापमान घटेगा।

प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवात व द्रोणिका जैसे दो सिस्टम के असर से बादल आ रहे हैं, लेकिन ये भीषण गर्मी को रोक नहीं पाए, और इनकी वजह से रात में भी गर्म हवा के झोंके महसूस हो रहे हैं। रायपुर में शनि वार को सुबह से गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया। सुबह साढ़े 5 बजे तापमान 30 डिग्री रहा, जो ढाई बजते तक 44.6 डिग्री पर पहुंच गया। यानी 9 घंटों में 14.6 डिग्री की वृद्धि हुई। औसत निकाले तो हर घंटे 1.62 डिग्री तापमान बढ़ गया। मैदानी ही नहीं, पहाड़ी और जंगल के इलाकों में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है।

केवल जगदलपुर में तापमान 40 डिग्री के आसपास है, बाकी अधिकांश जगह 43 से 46 डिग्री के बीच चल रहा है।

बादलों के बावजूद लू से झुलसेगा प्रदेश

एक ऊपरी हवा का चक्रवात पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना है। वहीं द्रोणिका पूर्वी उत्तरप्रदेश से नागालैंड तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। सामान्यत: ऐसे सिस्टम की वजह से आने वाले बादल मौसम को ठंडा करते हैं, लेकिन प्रदेश में ये बादल भी भीषण गर्मी को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं। लालपुर मौसम केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में 5जून को भी भीषण गर्मी की आशंका है। कुछ जगह लू चलेगी तो कुछ जगह लू के हालात रहेंगे।

बारिश का मौसम 93 दिनों का होगा इस साल, हर दो दिन बाद गरजेंगे बादल

 इस माह में मानसून का आगमन रायपुर का मुख्य जलवायु लक्षण है , जिसके कारण दिन का तापमान तेजी से कम होते मौसम विज्ञान विभाग के मानदंड के अनुसार सामान्यत: 16 जून रायपुर में मानसून के आगमन की तिथि है । प्रथम सप्ताह के आसपास अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस से भी कम तथा कुछ अवसरों पर बढ़ा हुआ होता है । जून  का औसत न्यूनतम तापमान प्रथम सप्ताह में 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है जो माह के अंत तक 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है । इस माह की औसत वर्षा 2166 मिमी है तथा वर्षा के दिनों की संख्या 93 है । मेघ गर्जन होने वाली दिनों की संख्या 2.1 है । गर्जन की कुछ घटनाएँ शंशावत के साथ जुड़ी होती है । इस माह में जलवायु का सक्षण मिला जुला होता है । माह के प्रथम 10-12 दिनों में भीषण गर्मी तदपश्यात मानसून के आगमन की वजह से राहत महसूस होती कमी - कमी पहले या दूसरे सप्ताह के अंत में तेज गर्मी का अनुभव मानसून के का संकेत देता है , जिसके पश्चात वातावरण में एकदम बदलाव आ जाता है । रायपुर में मानसून का आगमन बंगाल की खाड़ी में निर्मित निम्नदान क्षेत्र बनने से होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news