रायपुर

भूखे रहकर ट्रेनें चलाया ड्राइवरों ने
06-Jun-2022 7:00 PM
भूखे रहकर ट्रेनें चलाया ड्राइवरों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। ऑल इंडिया लोको पायलट( रेलवे इंजिन ड्राइवर) का आंदोलन पर चले गए हैं। वे आज गर्मी में भूखे रहकर 12 घंटे चलाएंगे ट्रेन। कोयला संकट के बीच काम छोडक़र लोको पायलट प्रदर्शन में नहीं आएंगे।अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित नहीं होगा।13 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे विरोध प्रदर्शन। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई,दल्ली राजहरा के सदस्य जताएंगे विरोध।

लोको पायलट की मांग है कि नाइट ड्यूटी एलाउंस को चालू किया जाए। साथ ही उनका कहना है कि कोल संकट के नाम पर उनसे 15 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है।

ऑल इंडिया लोको पायलट रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर आंदोलन कर रहे लोको पायलट का कहना है कि उनसे ये कहकर ज्यादा ड्यूटी कराई जा रही है कि पूरा देश कोल के संकट से जूझ रहा है, ऐसे में उन्हें अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता होगी। लोको पायलट्स का कहना है कि इतनी गर्मी में रेल इंजन भी काफी गर्म हो जाता है. रेल इंजन को वातानुकूलित किया जाना चाहिए, जिससे वे 12 से 14 घंटे भी काम करें तो उन्हें सहूलियत हो सके. बाहर का तापमान यदि 47 डिग्री है, तो रेल इंजन का तापमान 54 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है।

लोको पायलट्स ने बताया कि ज्यादा गर्मी की वजह से कई कर्मचारियों की तबीयत भी खराब हो जाती है. इसके विरोध में वे सुबह 8 से रात 8 बजे तक भूखे रहकर ट्रेन चलाएंगे,जिससे विरोध भी हो जाए और ट्रेनों का परिचालन बाधित न हो। प्रांत सेक्रेटरी आरके विश्वकर्मा ने कहा कि वे विरोध स्वरूप 12 घंटे का उपवास रखकर ट्रेन चलाएंगे, जिससे काम प्रभावित ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news