रायपुर

आरंग में एनएच से लगी जमीन पर माफियाराज, अफसरों की चुप्पी
06-Jun-2022 7:31 PM
आरंग में एनएच से लगी जमीन पर माफियाराज, अफसरों की चुप्पी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 6 जून। नेशनल हाईवे से लगी जमीन हड़पने के लिए आरंग क्षेत्र में इन दिनों माफिया काफी सक्रिय हैं। आलम यह है कि सरकारी जमीन कब्जे में लेने के बाद यहां पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने का खेल भी शुरू हो गया है। एडवांस बुकिंग की राशि लेकर लोगों के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। माफियाओं के  ऊपर कार्रवाई के नाम पर प्रशासिनक अफसरों की कार्रवाई पूरी तरह से सिमट गई है। हाल में सीएमओ और कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे इंजीनियरों से कब्जा जमाने वालों ने धक्का मुक्की करने के साथ मारपीट की कोशिश की है। मामला जब थाना पुलिस के पास पहुंचा है इसके बाद भी अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नाममात्र की कार्रवाई की गई है। मालूम हुआ है पुलिस ने यहां से पुलिस ने दो लोगों पर ही केस दर्ज किया है जिसमें से सिर्फ एक शख्स की ही गिरफ्तारी हो गई है। दूसरे मुख्य आरोपी को फरार बताए जाने के बाद उसकी खोजबीन तेज की जा रही है। पुलिस ने बताया, प्रशासिनक अमले की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के बाद अलग से शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज किया गया है। जिस तरह से एनएच के करीब की जमीनों पर माफिया कब्जा जमा रहे हैं, उसने नगर पालिका के अफसरों की नींद उड़ा रखी है। एक करीबी सूत्र का कहना है एनएच की जमीन के करीबी हिस्सों में सरकारी जमीनों के मुआवजा संबंधी प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही शुरू हुई है। सडक़ चौड़ीकरण से लेकर नए मार्गों के प्रस्ताव बनाए जाने के बाद फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम कराने और फिर करोड़ों रुपये के मुआवजा के लिए भी फर्जीवाड़े का बड़ा खेल खेला जा रहा है। नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे से लगी जमीनों पर इस वजह से भू-माफिया काफी सक्रिय हैं। यहां सरकारी जमीन दबाने के साथ फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल कर भी राज्य शासन को चोट पहुंचाने की कोशिश चल रही है।

दबाव में चलाना पड़ा बुल्डोजर

नेशनल हाइवे के पास आरंग में भू-माफियाओं के सक्रिय होने पर आखिर में दबाव बनाने इंजीनियरों को अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाना पड़ा। कुछ रोज पहले मौके की जमीन की नाप जोक होने के बाद नगर पालिका से विशेष दस्ता बनाकर जमीन को कब्जामुक्त कराने कार्रवाई तेज की गई। बता दें जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो भू-माफिया भी दल-बल के साथ वहां आ गए। सरकारी अफसरों के साथ उनके  बीच झड़प के हालात तक बने।

सोशल मीडिया में मामले ने पकड़ा तूल

आरंग में जिस तरह से माफियाओं ने डेरा जमाया है, सरकारी अमले के साथ बदसलूकी की घटनाओं ने सोशल मीडिया में तूल पकड़ा है। आप नेता परमानंद जांगड़े ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े किया है। आप नेता परमानंद जांगड़े द्वारा इस मुद्दे को पहले उठाया जा चुका है। बताया गया, इस संबंध में कलेक्टर से भी शिकायत दर्ज कराई गई थी।

15 एकड़ दबाने के लिए नाली से शुरूआत

मौके पर लगभग 15 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग के लिए नक्शा प्लान तैयार किया गया है। नगर पालिका के अफसर अब छानबीन कर रहे हैं। एनएच से लगे होने के कारण यह जमीन आज की स्थिति में काफी महंगी है। भू- माफियाओं ने यहां बाउंड्रीवाल बनाने के साथ नाली निर्माण कराने काम शुरू किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news