रायपुर

यदि मैं सीएम बन गया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता
07-Jun-2022 2:29 PM
यदि मैं सीएम बन गया होता तो यह दिन नहीं देखना पड़ता

  सिंहदेव ने परसा कोल ब्लॉक के खिलाफ चल रहे आंदोलन स्थल पर कहा-लाचार महसूस करता हूं  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जून।
सरगुजा में परसा कोल ब्लॉक के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि वे मुख्यमंत्री बन गए होते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।
 
सिंहदेव कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जिला पंचायत और नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे थे। यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी राय रखना मेरा अधिकार है। मेरा हक नहीं है कि अपनी राय को आपके ऊपर थोपूं। अभी सामने मौजूद एक महिला ने कहा कि हमने आपको मुख्यमंत्री बनाया है। मैं अभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाया हूं। किसी दिन मौका लगेगा या नहीं यह भी मालूम नहीं है। लेकिन अगर सीएम होता तो यह स्थिति नहीं बनती। मैं एक मंत्री बन पाया हूं और लाचार महसूस करता हूं। जनता की मांग के अनुरूप कोई चीज नहीं होती है, मुझे भी दुख लगता है। मैं नाम का राजा-महाराजा हूं। राजपाट मैं जनता को सौंप चुका हूं। आज राजा वही है जिसे जनता वोट देकर चुनती है। पांच साल में बढिय़ा काम नहीं करोगे तो कुर्सी से उतार देंगे और दूसरे को चुन लेंगे।

सिंहदेव ने कल अपने भाषण में आंदोलन को अपना पूरा समर्थन था और कहा था कि जंगल के विनाश की कीमत पर कोयला नहीं निकाला जाए, दूसरे विकल्पों की तलाश की जानी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news