रायपुर

मम्मी के इशारे पर आदिवासियों का दमन हसदेव मामले में बृजमोहन का आरोप
07-Jun-2022 7:25 PM
मम्मी के इशारे पर आदिवासियों का दमन हसदेव मामले में बृजमोहन का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हसदेव अरण्य के मामले में आज पूरे देश में रोष है। सीएम बघेल की सरकार पर्यावरणआदिवासी विरोधी है। छोटा भाई (सीएम बघेल)बड़ा भाई (सीएम राजस्थान)मम्मी सोनिया गांधी के इशारों पर नाच रहे है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हित में बात करने वाली कांग्रेस आज आदिवासी संस्कृति को खत्म करने में लगी है। सीएम बघेल को आज चिंता है तो सिर्फ अपने जेब भरने की चिंता है। मंगलवार को एकात्म परिसर में पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा आज सीएम बघेल से पूछती है कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ा के बारे में बात करने वाले आज हसदेव मामले पर चुप क्यों है। हसदेव में 4 लाख पेंड कटेंगे। तीन लाख अगर खुलेंगे तो 8 लाख पेंड कटेंगे। 55 लाख टन कोयला वहां है। अपने नेता को उपकृत करने लिए छोटा भाई बली पर चढ़ा रहा है।   कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता और पर्यावरण की कोई चिंता नही है। ऑक्सीजन ज्यादा जरूरी है या कोयला। पेड़ कटेंगे तो तापमान और भी बढ़ जाएंगे। भाजपा आदिवासियों के साथ है। आदिवासियों की हालत वहा बहुत खराब है। वे अपना जल जंगल जमीन बचाने में लगे है। और सीएम इन सबको अनदेखा कर अपनी कुर्सी बचाने आदिवासियों संस्कृति का दमन कर रही है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं.टी सिंह देव अपने पद से इस्तीफा देकर मैदान में आकर लड़ेे। कोयला और बिजली की दोनों की आवश्यकता है। क्षेत्र को परिवर्तित करके भी यह काम किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news