रायपुर

17 बंद ट्रेनें बहाल करने और रेल निजीकरण पर रोक की मांग
07-Jun-2022 7:47 PM
17 बंद ट्रेनें बहाल करने और रेल निजीकरण पर रोक की मांग

डीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए

रायपुर, 7 जून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश के 17 से अधिक बंद  ट्रेनों के संपूर्ण परिचालन के साथ ही रेलवे के निजीकरण की मांग की । इस दौरान धर्मराज महापात्र, प्रदीप गभने, एस सी भट्टाचार्य, राजेश अवस्थी, के के साहू, साजिद रजा, मोहम्मद शकील, सम्यक जैन, विपुल देवांगन, देवगुरु पांडे शामिल थे। उन्होंने  डीआरएम श्यामप्सुंदर गुप्ता को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की । माकपा नेता धर्मराज महापात्र एवं प्रदीप। गाभने ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा विगत दिनों प्रदेश से होकर गुजरने वाली लगभग बंद की गई 17 विभिन्न ट्रेनों जिसमे लोकल व मेमू ट्रेन भी शामिल थीं को पूर्ण रूप से बहाल किया जाय । रायपुर रेल मंडल तथा बिलासपुर जोन रेलवे के राजस्व मे बड़ा योगदान देते है अत: उस अनुरूप रेल सुविधाओं के प्रदेश में विस्तार सुनिश्चित किया जाए।

3. रेलवे स्टेशन के साफ सफाई, उचित गुणवत्ता के खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा उसके लिए निर्धारित मूल्य पर ही यात्रियों को समान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ।

4. रेलवे की संपत्ति, ट्रेन परिचालन, निर्माण से संबधित किसी भी सेवा के निजीकरण की नीति पर पूर्णत: रोक लगाई जाए ।

5. रेलवे की सभी श्रेणी की सभी रिक्तियों में भर्ती की नियमित प्रक्रिया प्रारंभ कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाय ।

6. रेलवे की जमीन पर काबिज झुग्गीवासियों को स्थाई पट्टा प्रदान किया जाय ।*

पार्टी ने इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी ।

धर्मराज महापात्र

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news