रायपुर

इंदिरावती कॉलोनी गार्डन का होगा विकास, 50 लाख होंगे खर्च
07-Jun-2022 7:50 PM
इंदिरावती कॉलोनी गार्डन का होगा विकास, 50 लाख होंगे खर्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जून। विधायक एवं गृह निर्माण मण्डल  के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह जुनेजा ने  विशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के क्षेत्र का सघन भ्रमण कर वार्डवासियो की सभी जन समस्याओं से प्रत्यक्ष अवगत हुए।यहां  इंदिरावती कालोनी के इंदिरावती गार्डन के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन  किया। यह सौंदर्यीकरण कार्य 50 लाख रूपये की  लागत से करवाया जायेगा. इसमें पेवर्स से बने पाथवे का समतलीकरण, बच्चों के खेलने के स्थान को और भी रोचक तरीके से तैयार करना, योगा शेड क्षेत्र, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए  पृथक - पृथक शौचालय , सोलर लाइट, बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने और गार्डन की उचित देखरेख के लिए माली का प्रयोजन रखा गया है ।साथ ही पेयजल की उत्तम व्यवस्था की जाएगी?।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  वार्ड के गणमान्य निवासी एन. एल. गुप्ता,डॉ बी. के. दास,डॉ जैन, पी. ओकदे, पंकज डाग़ा, शैलेश जैन, राकेश जैन, कुमुद जैन,  सुबोध बागरिचा , रवि राठी, गिरीश मेहता,डॉ टिचकुले, शैलेष जैन, समीर शर्मा, शिरीष सप्रे, राजीव बघ्घन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news