रायपुर

पैरामेडिकल कालेज पर कार्रवाई को लेकर आप ने छात्रों के साथ किया प्रदर्शन
08-Jun-2022 7:14 PM
पैरामेडिकल कालेज पर कार्रवाई को लेकर आप ने छात्रों के साथ किया प्रदर्शन

रायपुर, 8 जून। पैरामेडिकल छात्रों को न्याय दिलाने आप यूथ विंग ने स्वास्थ्य मंत्री का घेराव प्रदर्शन किया।  आप यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर के नेतृत्व में छात्र और कार्यकर्ता

 काली माता मंदिर के पास से इकट्ठा होकर मंत्री आवास पर विरोध करने जा रहे थे तो उनको रास्ते में कबीर चौक के पास पुलिस ने रोक लिया । छात्रों ने बताया कि देवपुरी रायपुर स्थित साईनाथ पैरामेडिकल के नाम से फर्जी महाविद्यालय द्वारा पैरामेडिकल के 310 छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है । आरोपी कॉलेज संचालक के खिलाफ लागतार दबाव के कारण FIR दर्ज तो किया गया है पर आज तक पुलिस  नहीं पकड़ पायी है।

पुलिस के डीलडोल से साफ पता चलता है कि जानबूझ कर बचा रही है।छात्र पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे उन छात्रों का भविष्य भी अधर में लटका पड़ा है। सरकार व प्रशासन के तरफ से भी छात्रों को कोई आश्वाशन नहीं मिला है वे लगातार अलग अलग विभागों में शिकायत कर परेशान हो रहे है । हम मंत्री से निवेदन करते है कि इन छात्रों को न्याय दिलवा कर त्वरित कार्यवाही कर दोषियों को सजा दिलवाए। छात्रों ने 3 वर्षो तक इस कॉलेज में पढ़ाई भी की है ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर पीड़ित छात्रों को पैरामेडिकल की डिग्रियां भी दी जानी चाहिए। सभी छात्र मानसिक और शारीरिक तनाव से बहुत हताश महसूस कर रहे है इन्हे न्याय मिलना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news