रायपुर

डायल 112 का रास्ता रोका फिर मारपीट की कोशिश, नाबालिग समेत चार लोगों पर कार्रवाई
09-Jun-2022 6:58 PM
डायल 112 का रास्ता रोका फिर मारपीट की कोशिश, नाबालिग समेत चार लोगों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। डायल 112 की कार्रवाई में बाधा डालकर स्टॉफ से दुव्र्यवहार करने का मामला सामने आया है। डेरापारा व्यास तालाब के पास नाबालिग समेत कुछ लोगों ने डायल 112 की टीम के साथ दुव्र्यवहार किया। रास्ता रोक लेने के बाद मारपीट की कोशिश की। पुलिस ने बताया, बुधवार की रात डेरापारा व्यासतालाब के पास खमतराई में मारपीट  होने की सूचना मिली थी। क्वीक रिस्पांस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। यहां मालूम हुआ कि करण मरकाम और उसके साथी से राकेश ध्रुव का झगड़ा हुआ था। डायल 112 स्टाफ ने मारपीट करने वालों को थाना चलने कहा जिसके बाद चार लोगों ने बदसलूकी शुरू कर दी। वेन में सवार आरक्षक सचिन मंगेश्कर के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सचिन के हाथ में चोट आई। पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालकर मारपीट करने के मामले में आरोपी बैसाखु धु्रव, तुलसीदास उईके, आकाश उईके के साथ एक नाबालिग के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मामले में मौके से करण और नूतन नामक युवक फरार हो गए। जल्द उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news