रायपुर

लक्ष्मण मस्तुरिया सुरता संगोष्ठी
09-Jun-2022 7:07 PM
लक्ष्मण मस्तुरिया सुरता संगोष्ठी

रायपुर, 9 जून। 3 जून को अंचल के दिवंगत साहित्यकार लक्ष्मण मस्तुरिया की 73  वीं जयन्ती मनाई गई । 3 नवंबर 2018 को उनका दुखद निधन हो गया था। 7 जून को उनकी जयन्ती के अवसर पर लक्ष्मण मस्तुरिया सुरता संगोष्ठी का आयोजन महादेवघाट रायपुरा स्थित कबीर सत्संग भवन में किया गया । इस आयोजन में अंचल के अनेक साहित्यकार, कलाकार शामिल हुए। लक्ष्मण मस्तुरिया छत्तीसगढ़ अंचल के सुमधुर गायक एवं प्रसिद्ध  गीतकार थे। एक समय था जब रेडियो में बजते हुए उनके गीत को सुनकर राह चलते लोग ठहर जाते थे। मन डोले रे माघ फगुनवॉज्ज् बखरी के तुमा नार बरोबर मन झुमरेज्ज् जैसे लोक प्रिय गीतों की उन्होंने ने रचनाए की। आपने दैनिक समाचार पत्रों के लिए स्तंभ भी लिखा। दैनिक भास्कर के लिए माटी कहे कुम्हॉर सेज्ज् तथा संवेत शिखर के लिए लोक सुधार उनके उनके उल्लेखनीय स्तंभ हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news