राजनांदगांव

डेंटिस्ट छात्रा की खुदकुशी नोट की जांच और परिजनों के बयान का पुलिस को इंतजार
17-Jun-2022 12:27 PM
डेंटिस्ट छात्रा की खुदकुशी नोट की जांच और परिजनों के बयान का पुलिस को इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
सुंदरा के डेंटल कॉलेज में अध्ययनरत अंतिम वर्ष की छात्रा वंदिता उपाध्याय की खुदकुशी के मामले में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिला है। कोतवाली पुलिस ने डेंटिस्ट छात्रा की सुसाईडल नोट को लेकर अभी आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं की है। वहीं पुलिस को परिजनों के बयान का भी इंतजार है।

25 वर्षीय छात्रा वंदिता उपाध्याय ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से चार पन्ने का एक पत्र भी मिला है। पुलिस छात्रा के हैंडराईटिंग का विशेषज्ञों से जांच करा रही है। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद पत्र में लिखे तथ्यों के आधार पर मामले की छानबीन आगे बढ़ेगी। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक  नरेश पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी फिलहाल परिजनों के बयान का इंतजार है। इसके बाद आगे कार्रवाई होगी।

बताया जा रहा है कि वंदिता को बुधवार देर शाम को परिवार के कुछ सदस्यों ने फोन भी किया था। उसका हालचाल जानने के लिए परिजनों ने काफी देर तक फोन में संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने मकान मालिक को सूचित किया और मालिक ने कमरे में आवाज भी लगाई। इसके बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। ऐसी स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। वंदिता को पुलिस और अन्य लोगों ने पंखे में लटके देखकर परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। अंतिम संस्कार की विधि के बाद परिजनों को बयान के लिए बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में कई तथ्यों को भी जांच के दायरे में लेकर आगे बढ़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news