राजनांदगांव

नवाज ने बघेल की नियुक्ति पर उठाए सवाल
30-Apr-2024 2:53 PM
नवाज ने बघेल की नियुक्ति पर उठाए सवाल

जमीन कब्जा करने से लेकर बैंक घोटाले के सवालों का दिया जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अप्रैल। कांग्रेस नेता और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने मंगलवार को बैंक में हुए कथित घोटालों और जमीन कब्जा करने के मामले पर जवाब देते हुए मौजूदा अध्यक्ष सचिन बघेल की नियुक्ति को अवैध ठहराया है।

उन्होंने कलेक्टर द्वारा पंजीयक विभाग के सक्षम अधिकारी के बजाय बघेल को नियुक्त करने के मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा किसानों की जमीन हड़पने के आरोप को बेबुनियाद करार देते कहा कि एक इंच जमीन हथियाने के आरोप सिद्ध होने पर वह एक डिसमिल नि:शुल्क देंगे। वहीं उन्होंने एक डिसमिल जमीन के एवज में एक एकड़ जमीन देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए तमाम आरोप राजनीति से प्रेरित है। भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव में उन्हें टारगेट कर बदनाम करने की कोशिश की गई। उनके बैंक के अध्यक्षीय कार्यकाल में बैंक में किए गए कार्यक्रम और आयोजनों के खर्च अधिकारिक स्तर पर किए गए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की नियत पर सवाल उठाते कहा कि 2021-22 के अध्यक्षीय कार्यकाल की जांच के अलावा 2011 से 2019 तक के कार्यकाल की भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेताओं ने वन भूमि पर बेजा कब्जा किया हुआ है। वह इस मामले में सभी का पोल खोंलेंगे।

श्री खान ने कहा कि वह पुलिसिया कार्रवाई और  प्रशासन के दबाव करने वाले नेता में से नहीं है। उनके खिलाफ कोई प्रकरण पुलिस रिकार्ड में है, तो तत्काल  उन्हेंं गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के कारगुजारियों का इसी सरकार में वह खुलासा करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news