राजनांदगांव

जल संयंत्र गृह का आयुक्त ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
01-May-2024 3:03 PM
जल संयंत्र गृह का आयुक्त ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के मोटर पंप मरम्मत कार्य का लिया जायजा

राजनांदगांव, 1 मई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने मंगलवार को जल संयंत्र गृह मोहारा एवं एनीकट का निरीक्षण कर जल भरान की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही 27  एमएलडी फिल्टर प्लांट के 10 एचपी मोटर पंप मरम्मत कार्य का जायजा लेकर प्लांट में अतिरिक्त रखे पंप, मशीनों को दुरूस्त रख अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को दिए।

आयुक्त गुप्ता जल संयंत्रगृह मोहारा का निरीक्षण कर 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट के 10 एचपी मोटर पंप मरम्मत कार्य किया जा रहा था, जिसे देख उन्होंंने कहा कि मोटर जल्द मरम्मत कर चालू करें। इसके अलावा प्लांट में अतिरिक्त रखे पंप को चालू रखे, ताकि मोटर खराब होने पर तुरंत बदला जा सके। उन्होंने प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम से कहा कि प्लांट के सभी मशीनों को दुरूस्त रखे, इसके अलावा एलम, ब्लीचिंग के अलावा अन्य उपयोगी सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखे। मशीने लगे स्थल पर ठंडा वातावरण के लिए कूलर लगाने,  प्लांट के सभी कर्मचारी तीनों पाली में समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करें, गर्मी में पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा को ध्यान में रखते कसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी कम आने की शिकायत प्राप्त होती है, इसके लिए शहर की सभी उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) को पूरा भरे, वाल्वमेन वाल्व खोलने में कोताही न बरते, किसी प्रकार की कठिनाई पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने मोहारा एनीकट के जल स्तर की जानकारी लेकर कार्यपालन अभियंता रामटेके से कहा कि जल स्तर कम होने पर मोगरा जलाशय से पानी लेने प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके अलावा अमृत मिशन एवं निगम की टीम सामंजस्य बनाकर कार्य करे तथा पेयजल संबंधी पार्षदों एवं नागरिकों की समस्या का यथासंभव निराकरण करें।

निरीक्षण के दौरान जल विभाग के लिपिक तुषार शुक्ला, जलसंयंत्र गृह के लक्ष्मीकांत देवांगन एवं अमला उपस्थित था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news