राजनांदगांव

शाला प्रवेशोत्सव में मेयर-कलेक्टर ने बच्चों का किया स्वागत
17-Jun-2022 3:10 PM
शाला प्रवेशोत्सव में मेयर-कलेक्टर ने बच्चों का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जून।
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव पर गुरुवार को सर्वेश्वरदास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बच्चों के मुस्कुराते चेहरों से गुलजार रहा। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने तिलक लगाकर एवं फूलों की माला पहनाकर बच्चों का स्वागत किया। महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शाला में प्रवेश को एक उत्सव की तरह लें। इससे आपके भविष्य का निर्माण होगा। उन्होंने संस्कृति के श्लोक विद्या ददाति विनयं.. का स्मरण करते कहा कि जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए मेहनत करें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार जिन्होंने पूरे प्रदेश में बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज की गई पढ़ाई और मेहनत का परिणाम जीवन में आगे चलकर मिलेगा। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोना आग में तपकर दमकता है।

इसी तरह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें। जीवन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। यह जरूरी बात है कि हम जो भी कार्य करें, मन लगाकर करें। इस मौके पर बच्चों ने गीत एवं नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहला के बच्चों को स्कूल बैग एवं किताबे दी गई। अंबागढ़ चौकी के दिव्यांग बच्चों को किताबें, लर्निंग मोबाईल, केल्कुलेटर दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, राजा तिवारी, सौरभ मिश्रा, प्राचार्य आशा मेनन, एपीसी सतीश ब्योहारे, श्री विश्वकर्मा, रफीक अंसारी, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news