राजनांदगांव

कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों बच्चों के सपनों को किया साकार - अनिल
17-Jun-2022 3:25 PM
कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों बच्चों के सपनों को किया साकार - अनिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जून।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर छग की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लाखों गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त करने के सपनों को साकार किया है। अब निर्धन परिवार के बच्चे भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई कर इंजीनियर, डॉक्टर व प्रशासनिक सेवाओं के बड़े व महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकते हैं। उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के दौरान कही। उन्होंने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने के लिए छग शासन व सीएम का आभार जताया और सीएम के संदेश का वाचन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्राचार्य आरबी सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, पूर्व पार्षद अनिस कुरैशी, पीएटी के सदस्य विकास मानिकपुरी, समाजसेवी मिर्जा रज्जाक बेग, सरपंच मोहन मलगामे शाामिल थे।
इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों तथा कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को नि:शुल्क  पुस्तकों का वितरण किया गया।

ओएसडी ने किया औचक निरीक्षण
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ओएसडी ने नवीन शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के पहले दिन ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। ओएसडी एस. जयवद्र्धन ने प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों की उपस्थिति, शाला परिसर का अवलोकन, कक्षाओं में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news