राजनांदगांव

गांवों के विकास के लिए सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता-छन्नी
17-Jun-2022 4:06 PM
गांवों के विकास के लिए सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता-छन्नी

विधायक ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विधायक छन्नी चंदू साहू ने विकास कार्यों की नींव रखी। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर भूमिपूजन किया। ग्रामीणों द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रमों को जनप्रतिनिधियों सहित आमजन की बड़ी उपस्थिति रही। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कई निर्माण कार्यों की सहमति और स्वीकृति दी गई। इसी तरह विधायक निधि से भी गांवों में भवन, नाली व अन्य निर्माण हो रहे हैं।

मंगलवार को विधायक श्रीमती साहू ग्राम नादिया पहुंची। यहां पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां 8 लाख की लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि आपकी आवश्यकता मेरी प्राथमिकता है। गांव के विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। ग्राम धरमूटोला के ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती साहू का स्वागत अभिनंदन किया। यहां उन्होंने 6.5 लाख की लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने इस सौगात के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात विधायक ग्राम आलीवारा पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की समस्यााओं पर चर्चा करते उसके निदान का आश्वासन दिया। यहां विधायक श्रीमती साहू ने 6.5 लाख की लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, युवना हिरवानी, जनपद सदस्य द्रोपदी मंडावी, कुलदीप साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, प्रतिमा साहू, महिला ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रिका वर्मा, भरत लाल साहू, चंद्र कुमार साहू, प्रकाश शर्मा, राजू राजपूत, भीखम देवांगन, मदन साहू, मिलाप दास साहू, हौसी लाल साहू व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताए ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news